दर्दनाक: खेत के तबेले में लगी आग, बछड़ा झुलसा

  • तबेले में लगी आग
  • बछड़ा झुलसा
  • दर्दनाक हादसा
  • सामग्री, अनाज व नकद समेत लाखों का नुकसान

Tejinder Singh
Update: 2023-11-15 13:18 GMT

डिजिटल डेस्क, हिंगणघाट। ग्राम वडनेर समीप भिवापुर के खेत परिसर में बने तबेले में आग लगने से एक वर्ष का गाय का बछड़ा बुरी तरह झुलस गया। साथ ही कपास बिनने के लिए यहां रहनेवाले खेतिहर मजदूरों का अनाज, कपड़े, नकद राशि तथा अन्य सामान जलकर खाक हो गया। इससे किसान व खेतिहर मजदूरों का लगभग डेढ़ लाख रुपयों का नुकसान हुआ है। आगजनी की घटना मंगलवार, 14 नवंबर को सुबह करीब 8 बजे भिवापुर के खेत परिसर में घटी। घटना की जानकारी मिलते ही मंडल अधिकारी श्याम चंदनखेडे तथा पटवारी तायवाड़े ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया तथा तहसीलदार सतीश मसाल को रिपोर्ट सौंपी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम वडनेर समीप भिवापुर के खेत परिसर में ग्राम फुकटा निवासी किसान भोजराज कारामोरे का खेत है। उनके खेत में कपास बिनने के लिए यवतमाल जिले के तीन परिवार यहां तबेले में ही रहते थे। वहीं तबेले के कुछ हिस्से में खेती सामग्री रखी हुई थी। आज सुबह करीब 8 बजे अचानक खेत के तबेले में आग लग गई। जिसमें वहां रह रहे मजदूरों का अनाज, कपड़े, बर्तन, नकद तथा खेती सामग्री व अन्य सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। ऐन दीपावली त्योहार में हुई इस घटना से किसान व खेतिहर मजदूर आर्थिक संकट में आ गए हंै।

Tags:    

Similar News