हादसा: हरंगल प्लेटफार्म पर बोगी में लगी आग

  • लापरवाही ठेकेदार की
  • कामगारों का नुकसान
  • जिम्मेदारी किसकी

Tejinder Singh
Update: 2023-10-05 16:29 GMT

डिजिटल डेस्क, लातूर. हारंगुल स्थित रेलवे प्लेटफार्म के पार्किंग में कामगारों के लिए रहने के लिए जगह पर रेलवे की बोगी है, जिसमें आग लगने का कारण ठेकेदार की लापरवाही उजागर हुई है। 4 अक्टूबर के दिन तकरीबन 3 बजे के आग लगी। इस बारे में अधिकतर जानकारी यह है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार की लापरवाही से बोगी को आग लगी। कामगारों का नुकसान होने की जानकारी मिली है। ऐसा बताया जा रहा है कि पर प्रांतीय कामगारों के निवास करने की जगह पर खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया जा रहा था। जिसकी चिंगारी से बोगी में आग लगी थी। आग इतनी भयानक थी कि अग्निशमन दल को 2 घंटे आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी। इस आग में बोगी का डिब्बा पूरा जलकर खाक हुआ है। बताया जा रहा है कि कोई अनहोनी नही हुई है। कामगारों के रहने की जगह पर आग लगी थी।

Tags:    

Similar News