दाऊद के भाई कासकर पर एक और एफआईआर

दाऊद के भाई कासकर पर एक और एफआईआर

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-21 13:41 GMT
दाऊद के भाई कासकर पर एक और एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हफ्तावसूली के आरोप में गिरफ्तार भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर पर ठाणे पुलिस ने और शिकंजा कस दिया है। उसके खिलाफ नगर पुलिस स्टेशन में एक और एफआईआर दर्ज की गई। इस बार उसके खिलाफ ठाणे के ही एक सराफा व्यवसायी ने हफ्ता वसूली की शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा कासकर को गिरफ्तार करने वाले सीनियर इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने ठाणे मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल से मुलाकात की। माना जा रहा है कि यह मुलाकात दाऊद के भाई से संबंध रखने वाले नगरसेवकों के मुद्दे पर हुई है। सराफा व्यवसायी ने अपनी शिकायत में कहा है कि कासकर ने उससे 15 लाख रुपए हफ्ता मांगा था। यह वसूली नकदी के बजाय गहनों के रुप में की गई थी। इससे पहले एक बिल्डर से हफ्ता लेने के मामले में कासकर के खिलाफ कासरवडवली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। 

मनपा आयुक्त से मिले इंस्पेक्टर शर्मा
  कासकर को गिरफ्तार करने वाले सीनियर इंस्पेक्टर ठाणे पुलिस आयुक्त संजीव जायसवाल से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात के दौरान किस बात पर चर्चा हुई इसे लेकर दोनों ने चुप्पी साधे रखी। हालांकि जायसवाल ने कहा कि मुलाकात पूर्व नियोजित थी और उन्होंने शर्मा को चाय पीने के लिए बुलाया था। लेकिन माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान रंगदारी में ठाणे के नगरसेवकों और दूसरे नेताओं के नाम सामने आने को लेकर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि कासकर के राजनीतिक मददगारों पर जल्द शिकंजा कस सकता है।

Similar News