रेत का अवैध परिवहन करते 15 डंपर और एक पोकलेन जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई

रेत का अवैध परिवहन करते 15 डंपर और एक पोकलेन जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-07 10:02 GMT
रेत का अवैध परिवहन करते 15 डंपर और एक पोकलेन जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । रेत के अवैध परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने के लगातार जारी निर्देशों का भी असर नहीं हो रहा है। अब भी रेत का अवैध परिवहन किए जाने का सिलसिला चल रहा है। ऐसा ही कुछ सौंसर के ग्राम रोहना में नदी  से रेत के अवैध परिवहन कर रहे एक पोकलेन मशीन और 15 डंपरों को जब्त किया गया। राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम रोहना तहसील सौंसर में रेत खदान क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। मौके पर खदान क्षेत्र में नदी किनारे कार्य करते हुए एक पोकलेन मशीन और 14 डंपर जो रेत भरने के लिए खड़े हुए थे जब्त किया। पोकलेन मशीन और 14 खाली डंपरों को खदान के सुपरवाइजर संतोष जनवरे को सुपुर्द कर दिया गया। जबकि एक डंपर जिसमें रेत भरी हुई थी, उसे जब्त कर थाना सौंसपर में सौंप दिया है। आगे की कार्रवाई के लिए कलेक्टर न्यायालय में प्रस्ताव सौंपा गया है।
 

Tags:    

Similar News