विवाह समारोह में जुटे 150 लोग, दो गिरफ्तार-चार के खिलाफ FIR दर्ज 

विवाह समारोह में जुटे 150 लोग, दो गिरफ्तार-चार के खिलाफ FIR दर्ज 

Tejinder Singh
Update: 2021-02-22 13:10 GMT
विवाह समारोह में जुटे 150 लोग, दो गिरफ्तार-चार के खिलाफ FIR दर्ज 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विवाह समारोह में कोरोना संक्रमण से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रविवार रात बीएमसी की शिकायत पर तिलकनगर पुलिस स्टेशन में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि यहां 150 से ज्यादा लोग मौजूद थे जबकि फिलहाल विवाह समारोह में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत है। चेंबूर के छेड़ानगर इलाके के जिमखाना में विवाह समारोह चल रहा था। इसी दौरान बीएमसी अधिकारी यहां जांच के लिए पहुंचे तो पाया कि समारोह में शामिल लोगों में से ज्यादातर ने मास्क नहीं पहना था। सोशल डिस्टेंसिंग के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा था और समारोह में तय सीमा से ज्यादा लोग मौजूद थे। इसके बाद बीएमसी अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समारोह आयोजकों और जिमखाना के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। मामले में जिमखाना के सचिव, कैटरर,  दूल्हे के भाई समेत चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 के तहत आदेश का उल्लंघन और लापरवाही के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। जिसके बाद तिलकनगर पुलिस ने जिमखाना के सेक्रेटरी और कैटरर को गिरफ्तार कर लिया।  

Tags:    

Similar News