बरही से रेत लेकर आ रहे 17 वाहन पकड़े गए -पुलिस और खनिज की संयुक्त कार्रवाई

बरही से रेत लेकर आ रहे 17 वाहन पकड़े गए -पुलिस और खनिज की संयुक्त कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-15 08:42 GMT
बरही से रेत लेकर आ रहे 17 वाहन पकड़े गए -पुलिस और खनिज की संयुक्त कार्रवाई

डिजिटल डेस्क सतना। रेत के अवैध परिवहन के मामले में मैहर राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग के द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई में 17 वाहन पकड़े गए हैं। रेत से लोड वाहन कटनी के बरही की ओर से मैहर और सतना आ रहे थे। निर्धारित स्थल में पहुंचने के पहले पकउ़ लिए गए हैं। मगर वाहनों को  खनिज परिवहन के मामले में राजस्व अधिकारियों की कार्रवाई पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो रेत से लोड वाहनों पर अर्थदंड निर्धाकरण के लिए प्रकरण कलेक्टर खनिज कार्यालय की बजाय क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को भेजा गया है, जहां पर केवल ओवर लोड की कार्रवाई की जाएगी। जबकि इसी मामले में खनिज विभाग के मुताबिक वाहनों में खनिज के तौर पर रेत लोड है जिस पर अर्थदंड के लिए खनिज कार्यालय भेजा जाना चाहिए। इन्ही सूत्रों की माने तो रेत परिवहन के मामले में ईटीपी में अंकित क्षमता से अधिक वजन होने पर कम से कम 50 हजार और ईटीपी नहीं होने पर एक लाख से अधिक के अर्थदंड का प्रावधान है। 
वाहनों को बदेरा थाना परिसर में खड़ा कराया 
जानकारी के मुताबिक गुरूवार की सुबह मैहर के राजस्व अमले ने बदेरा पुलिस थाना के साथ मिलकर बरही से रेत लेकर आने वाले वाहनों की जांच की जिसमें 10 वाहन पकड़े गए। वाहन क्रमांक एमपी 19 एचए 2853 और बिना नंबर के एक ट्रेक्टर में ईटीपी नहीं थी। वाहन क्रमांक एमपी 19 एचए  3582, एमपी 19 एचए 3564, एमपी 19 एचए 5257, एमपी 19 एचए 4719, एमपी 19 एचए 5661, एमपी 19 एचए 5660, एमपी 19 एए 9441 में ईटीपी तो मिली लेकिन क्षमता से अधिक रेत लोड है। सभी वाहनों को बदेरा थाना परिसर में खड़ा कराया गया है।
खनिज विभाग भी मैदान में
वहीं रेत के अवैध परिवहन के मामले में खनिज निरीक्षक आशुतोष मिश्रा ने उचेहरा और मैहर में  सात वाहन पकड़े हैं। इनमें वाहन क्रमांक एमपी 19 एचए 4494, एमपी 53 एचए 1378, एमपी 19 एचए 4864 को पकड़ कर उचेहरा थाना पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया है। जबकि वाहन क्रमांक एमपी 16 एच 1197, एमपी 19 एचए 3947, एमपी 19 एचए 3067 और एमपी 19 एचए 5652 को मैहर थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। इन वाहनों के मालिकों पर जुर्माने का निधार्रण किया जाएगा।
इनका कहना है
रेत के अवैध परिवहन के मामले में वाहन पकड़े गए हैं। नियमों के मुताबिक कार्रवाई नहीं होने पर खनिज अधिकारियों को भेज कर बदेरा थाना में खड़े वाहनों की जांच कराई जाएगी। 
डा. सत्येंद्र सिंह, कलेक्टर 
 

Tags:    

Similar News