भारतीय सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी और धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले धराए

भारतीय सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी और धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले धराए

Tejinder Singh
Update: 2019-02-21 16:12 GMT
भारतीय सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी और धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले धराए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बुजुर्ग पड़ोसी से हुए विवाद के बाद उसे परेशान करने के लिए उसके नाम पर एक मराठी समाचार की वेबसाइट पर लगातार आपत्तिजनक पोस्ट लिखने वाले आरोपी को आजाद मैदान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने 140 फर्जी आईडी बना रखी थी जिसका इस्तेमाल वह आपत्तिजक कमेंट के लिए करता था। कोर्ट में पेशी के बाद उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सिद्धेश खापरे है। उसे नाहुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक खापरे का अपने पड़ोस में रहने वाले 71 वर्षीय बुजुर्ग नरहर साधू बोदरे से किसी बात पर विवाद हो गया था। इसके बाद उसने नरहर साधू बोदरे नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाई और एक मराठी वेबसाईट पर प्रकाशित होने वाली खबरों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगा। वह पिछले दो सालों से इस हरकत को अंजाम दे रहा था। आईडी ब्लॉक किए जाने पर खापरे नई आईडी बनाता और फिर आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट करने शुरू कर देता। पड़ोसी को परेशान करने के लिए उसने उनके नाम पर घर बेंचने की सूचना भी जारी कर दी थी। इसके अलावा आपत्तिजनक कमेंट पर बार-बार आईडी ब्लॉक करने से नाराज खोपरे ने उस समाचार पत्र के संपादक के नाम से ही फर्जी आईडी बनाकर कमेंट पोस्ट करना शुरू कर दिया। इसके बाद मामले की शिकायत साइबर पुलिस से की गई। वहीं आजाद मैदान पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आईपी एड्रेस के आधार पर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। छानबीन में खुलासा हुआ है कि खोपरे ने दूसरे सोशल अकाउंट के जरिए फर्जी हिंदू और मुस्लिम नामों से बनाए गए आईडी के जरिए एक दूसरे के खिलाफ कई धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले पोस्ट भी किए हैं।   

भारतीय सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजक टिप्पणी करने के मामले में पालघर पुलिस ने एक ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा वीडियो ऑटोरिक्शा में बैठे एक शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया था जो बाद में वायरल हो गया था। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को पुलिस हिरासत भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम नदीम दमनवाला है। नदीम के खिलाफ तारापुर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153 (ए) के तहत समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। पालघर पुलिस के प्रवक्ता हेमंत काटकर ने बताया कि आरोपी भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था। जिसे उसके ऑटोरिक्शा में ही बैठे एक शख्स ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया था। वह वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में तारापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके आधार पर छानबीन करते हुए आरोपी ऑटोरिक्शा ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। 

Similar News