फ्लाईओव्हर की बाधा बन रहे 20 निर्माण तोड़े गए

400 निर्माणों पर चलेगा बुल्डोजर फ्लाईओव्हर की बाधा बन रहे 20 निर्माण तोड़े गए

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-27 09:24 GMT
फ्लाईओव्हर की बाधा बन रहे 20 निर्माण तोड़े गए

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मदन महल से दमोहनाका तक बन रहे फ्लाईओव्हर का रास्ता रोकने वाले निर्माणों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने मदन महल, दशमेश द्वार, एलआईसी और रानीताल की तरफ कार्रवाई करते हुए 20 से अधिक निर्माणों को तोड़ा। इसमें किसी की बाउंड्री टूटी तो किसी का गैराज तोड़ा गया। कार्रवाई के लिए जेसीबी के साथ ही कर्मचारियों की मदद ली गई क्योकि कुछ जगह छैनी हथोड़ों से भी निर्माण तोड़े गए। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस के अधिकारी मौके पर उपस्थित थे। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री गोपाल गुप्ता ने बताया कि फ्लाईओव्हर निर्माण के लिए करीब 400 ऐसे निर्माण हैं जिनका 5 से 10 फीट तक का हिस्सा तोड़ा जाना है। इनमें लीज की भूमि वाले निर्माण हैं, स्वयं की भूमि है जबकि अवैध निर्माण बहुत कम हैं। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग की टीम के साथ जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम का अमला मौके पर पहुँचा और कार्रवाई की गई। सबसे पहले रानीताल में कई बाउंड्रीवॉल तोड़ी गईं इसके बाद एलआईसी के समीप तथा दशमेश द्वार के पास भी कार्रवाई हुई। कुछ लोगों ने जरूर थोड़ा विरोध जताया लेकिन अधिकारियों की समझाइश के बाद वे मान गए। 
400 निर्माणों पर चलेगा बुल्डोजर
बताया जाता है कि फ्लाईओव्हर के लिए करीब 400 से अधिक निर्माणों के कोई न कोई हिस्सों को तोड़ा जाएगा। इसके लिए चिन्हांकन की कार्रवाई पहले ही की जा चुकी है और बहुत से लोगों ने अपने स्तर पर ही बाउंड्रीवॉल या अन्य निर्माण तोड़ भी लिए हैं।

Tags:    

Similar News