कक्षा पहली से 12वीं तक कोर्स में हुई 25 फीसदी तक कटौती

कक्षा पहली से 12वीं तक कोर्स में हुई 25 फीसदी तक कटौती

Tejinder Singh
Update: 2021-07-23 13:01 GMT
कक्षा पहली से 12वीं तक कोर्स में हुई 25 फीसदी तक कटौती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना महामारी के चलते शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में कक्षा पहली से बाहरवीं तक पाठ्यक्रमों में 25 प्रतिशत कटौती का फैसला लिया गया है। राज्य सरकार ने पाठ्यक्रमों में कटौती करने को मंजूरी दी है। शुक्रवार को स्कूली शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार पुणे स्थित राज्य शैक्षणिक व अनुसंधान परिषद के निदेशक को 25 प्रतिशत कम किए गए पाठ्यक्रमों की सूची अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करना होगा। साथ ही इस बारे में स्कूलों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को अवगत कराना होगा। प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। कोरोना संकट के कारण राज्य में ऑनलाइन शिक्षा शुरू है। लेकिन ऑनलाइन शिक्षा की अपनी सीमा है। शिक्षक व अभिभावक संगठनों की मांग पर विचार करते हुए इस शैक्षणिक वर्ष में शिक्षा विभाग ने पाठ्यक्रमों में 25 प्रतिशत कटौती को मंजूरी दी है।

वहीं शिक्षा विभाग ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार के आदेशों के अनुसार मार्च 2020 से सभी स्कूल और महाविद्यालय बंद हैं। हर साल जून महीने में शैक्षणिक वर्ष शुरू होता है। लेकिन शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में नियमित स्कूल शुरू नहीं हो सका है। इसलिए पाठ्यक्रम पूरा करने को लेकर समस्या पैदा हो सकती है। इसके मद्देनजर राज्य के सभी मीडियम के स्कूलों के पाठ्यक्रमों में कटौती करने का फैसला लिया गया है। इससे पहले पिछले शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में कक्षा पहलीं से बाहरवीं तक के पाठ्यक्रमों में 25 प्रतिशत कटौती की गई थी।  

 

Tags:    

Similar News