नॉन इंटरलॉकिंग के कारण होंगी ट्रेनें प्रभावित, नागपुर-मुंबई के बीच 24 समर स्पेशल

नॉन इंटरलॉकिंग के कारण होंगी ट्रेनें प्रभावित, नागपुर-मुंबई के बीच 24 समर स्पेशल

Tejinder Singh
Update: 2019-03-29 16:19 GMT
नॉन इंटरलॉकिंग के कारण होंगी ट्रेनें प्रभावित, नागपुर-मुंबई के बीच 24 समर स्पेशल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा बंगलुरु रेल मंडल के येहलंका-धर्मावरम रेल खंड पर मकालीदुर्गा-देवारोपेल्ली स्टेशनों के मध्य नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य करने से 27 मार्च से 5 अप्रैल तक कई ट्रेनें रद्द हैं। वही कुछ को दूसरे मार्ग से चलाया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को परेशान होना पड़ सकता है।

रद्द ट्रेनें

16569 यशवंतपुर-काचीगुड़ा एक्सप्रेस 29 मार्च, 1, 3 व 5 अप्रैल को रद्द रहेगी।
16570 काचीगुड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस 30 मार्च के साथ 2, 4 व 6 अप्रैल को रद्द रहेगी। 
12735 सिकंदराबाद-यशवंतपुर एक्सप्रेस 29 मार्च व 3 अप्रैल को रद्द है। 
12736 यशवंतपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 28, 30 मार्च के अलावा 4 अप्रैल को भी रद्द है। 
22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 1 अप्रैल को रद्द रहेगी। 
22864 लखनउ-यशवंतपुर एक्सप्रेस 4 अप्रैल को रद्द रहेगी। 
12193 यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस 31 मार्च को रद्द रहेगी। 
12194 जबलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 30 मार्च को रद्द रहेगी। 

दूसरे मार्ग से होकर गुजरेगी 

ट्रेन नंबर 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 28 मार्च व 4 अप्रैल को अपने निर्धारित मार्ग से न होकर दूसरे मार्ग यानी तुमकुर, रायदुर्ग, बेल्लारी जंक्शन, गुंन्टुल होते हुए गोरखपुर जायेगी। वही ट्रेन नंबर 15023 गोंऱखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 2 अप्रैल को दूसरे यानी गुन्टकुल, बेल्लोरी जंक्शन, रायदुर्ग व तुमकुर से होते हुए यशवंतपुर जाएगी। ट्रेन नंबर 12650 निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस 28, 30 व 31 मार्च को परावर्तित यानी उपरोक्त मार्ग से चलेगी। 

समर के लिए नागपुर-मुंबई 24 स्पेशल ट्रेनें

गर्मियों में बढ़ती यात्रियों की संख्या के कारण गाड़ियों में लंबी प्रतिक्षासूची बनी रहती है। ऐसे में यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए रेलवे ने समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। नागपुर-मुंबई सर्वाधिक रश रहने से इस ओर जाने के लिए अप्रैल से जून तक कुल 24 ट्रोनें चलाई जानेवाली है। जिससे यात्रियों को राहत मिल सकेगी। गाड़ी में कुल 17 आयआरएस कोच रहेंगे। जिसमें 12 स्लीपर, 3 साधारण द्वितिय एवं 2 एसएलआर कोच रहेंगे। 

ऐसी चलेंगी 

ट्रेन नंबर 01074 नागपुर-मुंबई विशेष ट्रेन नागपुर से प्रति रविवार को 14 अप्रैल से 30 जून तक दोपहर 4 बजे चलाई जानेवाली है। यह गाड़ी दूसरे दिन सुबह 8.20 को मुंबई पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 02021 मुंबई-नागपुर विशेष ट्रेन मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से प्रति रविवार को मध्यरात्रि 12.20 को छूटेगी, यह गाड़ी उसी दिन दोपहर 2.30 बजे नागपुर में पहुंचेगी। 

इन जगहों पर रूकेगी 

सफर के दौरान गाड़ी दादर, कल्याण, इगतपुरी, नाशिक रोड, मनमाड, भुसावल,  मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तजापुर, बडनेरा, चांदुर, धामनगांव, वर्धा में रूकेगी।

 

Similar News