4 सड़क हादसों में 3 की दर्दनाक मौत, एक बालिका घायल

4 सड़क हादसों में 3 की दर्दनाक मौत, एक बालिका घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-13 12:25 GMT
4 सड़क हादसों में 3 की दर्दनाक मौत, एक बालिका घायल



डिजिटल डेस्क सतना। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 4 भीषण सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई, जिस पर पुलिस के द्वारा अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।
केस-1
रामपुर बाघेलान पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय सुभद्रा पांडेय पति लक्ष्मीकांत पांडेय, निवासी सतरी अपनी बुआ के बेटे के साथ बाइक में बैठकर शनिवार शाम को रामपुर से गांव जा रही थी। तकरीबन साढ़े 5 बजे बस स्टैंड के पास चार पहिया वाहन को ओवर टेक करने के दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे हड़बड़ा कर महिला सड़क पर गिर गई और तभी पीछे से आए किसी वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। इस हादसे में सुभद्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
केस-2
मझगवां थाना अंतर्गत कानपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक क्रमांक यूपी 96 एल 7853 अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, जिससे बाइक चला रहे 45 वर्षीय कोटेदार उरमलिया पुत्र बांकेलाल उरमलिया निवासी मरवा थाना जैतवारा की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि वह शनिवार शाम को तकरीबन 6 बजे गांव की तरफ जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मरचुरी में रखवाते हुए परिजनों को सूचित कर दिया है।
केस-3
अमरपाटन पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम को तकरीबन साढ़े 5 बजे एनएच 30 पर पाल मोड़ के समीप दो मोटर साइकिलों की सीधी भिड़ंत में संतोष चौधरी पुत्र भइयालाल चौधरी 30 वर्ष निवासी बाबा टोला-पुरानी बस्ती जिला जबलपुर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी।
केस-4
रामनगर पुलिस ने बताया कि 11 वर्षीय साधना प्रजापति पुत्री प्रमोद निवासी छिरहाई, शनिवार सुबह लगभग 10 बजे घर के पास खेल रही थी, तभी जिगना से डीजल लेकर मर्यादपुर जा रही जीप क्रमांक एमपी 18 बी 5384 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके सिर और पैर पर काफी चोट आई, जिस पर परिजन उसे रामनगर अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।

Tags:    

Similar News