मंत्री आव्हाड की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिस कर्मी गिरफ्तार, युवक की पिटाई का मामला

मंत्री आव्हाड की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिस कर्मी गिरफ्तार, युवक की पिटाई का मामला

Tejinder Singh
Update: 2020-10-05 16:39 GMT
मंत्री आव्हाड की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिस कर्मी गिरफ्तार, युवक की पिटाई का मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते इंजीनियर को अगवा कर राज्य के गृहनिर्माण मंत्री जीतेंद्र आव्हाड के बंगले पर ले जाकर पिटाई के आरोप में तीन पुलिसवालों को गिरफ्तार किया गया है। वारदात के समय तीनों आरोपी पुलिसवाले आव्हाड के सुरक्षा रक्षक (बॉडीगार्ड) के तौर पर तैनात थे। वर्तक नगर पुलिस ने तीनों पुलिसवालों को सोमवार को वारदात के छह महीने बाद गिरफ्तार किया । मामले में गिरफ्तार पुलिसवालों के नाम कांस्टेबल सागर मोरे, वैभव कदम और सुरेश जनाटे हैं।

एसीपी पंकज शिरसाट ने तीनों आरोपी पुलिसवालों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। दरअसल इसी साल पांच अप्रैल की रात को आरोपी पुलिस वाले ठाणे में ही रहने वाले इंजीनियर अनंत करमुसे को उनके घर से जबरन पकड़कर आव्हाड के घर ले गए थे। करमुसे के मुताबिक आव्हाड की मौजूदगी में उसकी डंडे, पट्टे और लोहे की छड़ से बेदम पिटाई की गयी थी और माफ़ी मांगते हुए उसका वीडियो बनाया गया था।  

करमुसे की शिकायत पर वर्तकनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आव्हाड से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। लेकिन करमुसे को घर से जबरन ले जाने वाले पुलिसवालों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। तीनों पुलिसवाले करमुसे को साथ ले जाते इमारत में लगी सीसीटीवी में भी कैद हुए थे। इनके खिलाफ आईपीसी 365,143,144,147,148 ,149 सहित कुछ अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के कुछ देर बाद आरोपी पुलिसकर्मी जमानत पर रिहा भी हो गए।  

Tags:    

Similar News