65 फीसदी बारिश के बाद भी खाली हैं जल संसाधन के 36 बांध 

 65 फीसदी बारिश के बाद भी खाली हैं जल संसाधन के 36 बांध 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-28 10:28 GMT
 65 फीसदी बारिश के बाद भी खाली हैं जल संसाधन के 36 बांध 

डिजिटल डेस्क सतना। जिले में चालू मानसून सीजन के दौरान अब तक तकरीबन 65 फीसदी बारिश हो जाने के बाद भी जल संसाधन के 41 में से 36 बांध महज 34 प्रतिशत ही भर पाए हैं। जबकि 5 अन्य बाध छलक चुके हैं। मौसम महकमे के मुताबिक अब तक की स्थिति में जिले में औसतन 72 प्रतिशत बरसात हो जानी चाहिए थी, लेकिन सामान्य से यह आंकड़ा 7 फीसदी कम है। बारिश के लिए अब 33 दिन बचे हैं।  जिन बांधों में शत-प्रतिशत जल भराव है, उनमें लिलजी, पहाड़ी अपर , पहाड़ी, अमकुई और  मिडकनी डैम शामिल हैं।  इसके विपरीत जल संसाधन का कुलगढ़ी डैम 41 फीसदी और भैंसवार बांध 88 प्रतिशत भराव पर है। जिले में 39 माइनर और 2 मीडियम बांध हैं। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मिलीमीटर है।   
24 घंटे में 13.8 मिलीमीटर :--------
 जिला मुख्यालय समेत जिले में गुरुवार को 24 घंटे के दौरान 13.8 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। जिला मुख्यालय में बरसात एक हजार मिली मीटर का आंकड़ा पार कर गई है। यहां औसत वर्षा 23.6 मिलीमीटर मापी गई। 
मौसम विभाग के एक पूर्वानुमान के अनुसार  आने वाले 24 घंटों के दौरान सतना समेत समूचे रीवा संभाग में तेज बारिश के आसार हैं।  
 जिला मुख्यालय में हजार के पार पहुंची बारिश :------ 
जिला मुख्यालय में मेघों की मेहरबानी का सिलसिला जारी है। अब तक यहां 40 इंच बरसात हो चुकी है,जो शहर की सामान्य बारिश से 10 इंच ज्यादा है। जबकि जिले की 5 तहसीलों में बारिश अभी भी सामान्य से पीछे चल रही है।  सर्वाधिक रघुराजनगर तहसील क्षेत्र में सबसे ज्यादा और जसो क्षेत्र में सबसे कम बारिश रिकार्ड की गई है। 
 अब तक कहां -कितनी बरसात :-------- 
अधीक्षक  भू अभिलेख ने बताया कि पहली जून से 27 अगस्त की स्थिति में जिले में 651 मिलीमीटर बरसात हुई है। रघुराजनगर तहसील में 1001एमएम, 
सोहावल में 458 एमएम, बरौंधा में   447.4 एमएम, बिरसिंहपुर में 668.5 एमएम, रामपुर बघेलान में 509 एमएम , नागौद में 759.5 एमएम,  जसो में 451.2 एमएम, उचेहरा में 780 एमएम, मैहर में 543.3 एमएम, अमरपाटन में 754 एमएम और रामनगर तहसील में 803.3एमएम औसत वर्षा  दर्ज की गई है।

Tags:    

Similar News