देश भक्ति का जज्बा लिए, 13 जिलों के 3652 युवक पहुंचे वायु सेना भर्ती रैली में

देश भक्ति का जज्बा लिए, 13 जिलों के 3652 युवक पहुंचे वायु सेना भर्ती रैली में

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-17 17:10 GMT
देश भक्ति का जज्बा लिए, 13 जिलों के 3652 युवक पहुंचे वायु सेना भर्ती रैली में

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। आंखों में देशभक्ति का जज्बा लिए 13 जिलों के साढ़े तीन हजार से अधिक युवा रविवार को वायु सैनिक भर्ती रैली में शामिल होने पहुंचे। भारतीय वायु सेना के वायु सैनिक चयन केंद्र द्वारा वायु सैनिक भर्ती रैली का आयोजन एफडीडीआई में किया गया। वायु सेना में भर्ती का सपना संजोये युवक रात्रि 2 बजे से कतार में लगने लगे थे। सुबह 4.45 बजे से युवाओं को टोकन मिला। इसके बाद परीक्षा का दौर शुरु हुआ। वायु सेना में ग्रुप वाई के लिए भर्ती रैली दो चरणों में होने जा रही है। पहले चरण में रविवार को 13 जिलों के 3652 युवा पहुंचे। दूसरे चरण में 20 फरवरी को छिंदवाड़ा सहित 13 अन्य जिलों के आवेदकों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित होगी।

रविवार को भर्ती रैली में पहुंचे 3652 आवेदकों को टोकन प्रदान किए गए। शारीरिक जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान 1422 आवेदक अयोग्य घोषित हो गए। फिजिकल फिटनेस वन में 2230 आवेदक दौड़ में शामिल हुए। 1.6 किमी की दौड़ निर्धारित 6.30 मिनट में पूरी करने वाले 985 अभ्यार्थी फिजिकल फिटनेस टू में शामिल हुए। पीएफटी में पांच आवेदक अयोग्य रहे।

950 ने दी लिखित परीक्षा, 232 हुए सफल
पीएफटी में सिलेक्ट 980 आवेदकों का डिटेल वेरिफिकेशन हुआ। इसमें 30 अभ्यार्थी अयोग्य रहे। 950 आवेदक लिखित परीक्षा में शामिल हुए। इसमें से 232 अभ्यार्थी अगले चरण की प्रक्रिया के लिए चयनित हुए। लिखित परीक्षा में पहली शिफ्ट में बैठे 400 आवेदकों में से 106 सफल रहे। वहीं दूसरी शिफ्ट में चार सौ में से 93 एवं तीसरी शिफ्ट में 150 में से 33 युवक सफल रहे। लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यार्थी एटी वन एवं एटी 2 में शामिल होंगे। इसके बाद चयनित आवेदकों का मेडिकल टेस्ट के लिए अपाइंटमेंट दिया जाएगा।

छिंदवाड़ा के युवाओं को 20 को मिलेगा मौका
कमांडिंग अधिकारी इमरान खान ने बताया कि वायु सैनिक भर्ती रैली में रविवार को बैतूल, भोपाल, छतरपुर, दमोह, धार, गुना, हरदा, होशंगाबाद, कटनी, मंडला, सिवनी, शहडोल, शिवपुरी के युवक शामिल हुए। 20 फरवरी को दूसरे चरण में अशोक नगर, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, दतिया, देवास, डिंडौरी, झाबुआ, खंडवा, नरसिंहपुर, सीधी, श्योपुर, सिंगरौली, उमरिया जिलों के युवाओं को भर्ती रैली में शामिल होने का अवसर मिलेगा। 

Similar News