4 लाख रुपए के मास्क जब्त, मोटा मुनाफा कमाने की ललक ने व्यापारी और कर्मचारी को पहुंचाया जेल

4 लाख रुपए के मास्क जब्त, मोटा मुनाफा कमाने की ललक ने व्यापारी और कर्मचारी को पहुंचाया जेल

Tejinder Singh
Update: 2020-03-27 13:42 GMT
4 लाख रुपए के मास्क जब्त, मोटा मुनाफा कमाने की ललक ने व्यापारी और कर्मचारी को पहुंचाया जेल

डिजिटल डेस्क, पुणे। मास्क की जमाखोरी कर मोटा मुनाफा कमाने की ललक ने व्यापारी को हवालात की हवा खिला दी। ज्यादा कीमत में मास्क बेचने के इस मामले में पुलिस ने व्यापारी और उसके कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को सोमवार पेठ इलाके में कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 17 हजार 805 मास्क जब्त किए हैं, जिनकी बाजार में कीमत 4 लाख 30 हजार 445 रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि व्यवसायी भुपेश ओमप्रकाश गुप्ता और उसका कार्मचारी रोहन अजय शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं। पुलिस को जानकारी मिली थी कि नरपतगिरी चौंक के पास होम लिंक एंटरप्राइजेज के मालिक गुप्ता मास्क की अधिक दर पर बेच रहे हैं। जिसके अनुसार पुलिस ने गुप्ता के गोदाम पर छापा मारा और मास्क जब्त किए। दोनों को प्रथम वर्ग न्यायिक दंडाधिकारी वी. जे. शेख ने 29 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।   

Tags:    

Similar News