पुणे: बिल्डर डीएस कुलकर्णी को बंगले और ऑफिस लेकर गई ईडी, जब्त किए कुछ कागजात

  • पूरे मामले की वीडियोग्राफी हुई
  • वीडियोग्राफी करने के बाद अफसरों ने किया सील

Tejinder Singh
Update: 2024-04-19 16:38 GMT

डिजिटल डेस्क, पुणे. जनता से पैसे लेकर उन्हें फ्लैट-मकान नहीं देने के आरोपी बिल्डर डी.एस. कुलकर्णी (डीएसके) को आज ईडी की टीम उसके बंगले और ऑफिस में लेकर पहुंचीं। ईडी ने डीएसके की मौजूदगी में उन दस्तावेजों की छानबीन की जो उसे केस मजबूत करने को चाहिए थे। इस पूरे मामले की बाकायदा वीडियोग्राफी की गई। बाहर निकलने के बाद ईडी ने फिर से बंगले व ऑफिस को सील कर दिया। डीएसके पर 2043 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी व घोटाले का आरोप है। शुक्रवार की सुबह 10 बजे सेनापति बापट रोड स्थित बंगले पर ईडी की टीम आरोपी बिल्डर को लेकर पहुंची। ईडी की टीम देखकर वहां लोगों में भी कौतूहल का विषय था कि हो क्या रहा है? ईडी ने बंगले की सील खोली और फिर डीएसके को लेकर अंदर गई। कुछ घंटे वहां रहकर उसने अपने काम के दस्तावेज निकाले। कुछ इलेक्ट्रानिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं। बाद में डीएसके को लेकर टीम जंगली रोड स्थित उसके ऑफिस भी गई। यहां से भी दस्तावेज निकालकर ईडी ने अपनी फाइल में रखें। जिस तरह से बंगले में वीडियोग्राफी की गई थी उसी तरह यहां भी वीडियो बनाया गया। ईडी अफसरों का मानना है कि उन्हें जो दस्तावेज आज मिले है वह डीएसके को सजा दिलाने में बहुत काम आएंगे। अपना कार्य होने के बाद ईडी ने बंगले व ऑफिस दोनों को पुन: सील किया। वीडियोग्राफी विशेष न्यायाधीश कोर्ट में पेश की जाएगी। इस मामले की सुनवाई जस्टिस एम.जी. देशपांडे कर रहे हैं जिनके अनुमति के बाद ही ईडी ने बंगले व ऑफिस में प्रवेश किया। न्यायालय ने अपने आदेश में डीएसके की तरफ से भी वीडियोग्राफी कराए जाने की अनुमति दी थी। ईडी की टीम के साथ डीएसके के लोग भी थे जो वीडियोग्राफी कर रहे थे।

यह था मामला

जनता से पैसा लेकर उन्हें प्रापर्टी देने, निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिलवाने और बैंकों से लोन लेकर राशि को अन्य स्थान पर लगाने जैसे सैकड़ों मामले आरोपी बिल्डर डी.एस. कुलकर्णी के खिलाफ है। मामले की शुरुआत साल 2017 में हुई थी। पुलिस में काफी प्रकरण दर्ज हुए तब कुलकर्णी भाग गया था। उसे दिल्ली से 17 फरवरी 2018 को गिरफ्तार किया गया था। कुछ समय पहले ईडी ने भी बिल्डर पर शिकंजा कसा और केस तैयार किया। कुलकर्णी को ईडी ने गिरफ्तार किया था हालांकि सुप्रीम कोर्ट से कुलकर्णी को जमानत मिल गई थी। 

Tags:    

Similar News