जोधपुर से पकड़ा गया 45 लाख लूटनेवाला मास्टरमाइंड 

जोधपुर से पकड़ा गया 45 लाख लूटनेवाला मास्टरमाइंड 

Tejinder Singh
Update: 2021-04-16 15:20 GMT
जोधपुर से पकड़ा गया 45 लाख लूटनेवाला मास्टरमाइंड 

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। वणी पुलिस और एलसीबी के संयुक्त पथक ने वणी के नीलापुर सड़क पर दिनदहाड़े 45 लाख रुपए लूटनेवाले मास्टरमाइंड को घटना के 25 दिन बाद राजस्थान के जोधपुर जिले के लोहावत गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम बाबूलाल बिष्णोई बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार के दिन न्यायालय में पेश कर 20 अप्रैल तक का पीसीआर हासिल किया। मास्टरमाइंड के पकड़े जाने से अब तक फरार तीन अन्य आरोपियों के गिरफ्तार होने की संभावना बढ़ गई है।  

ज्ञात हो कि वणी के नीलापुर सड़क पर 21 मार्च 2021 की दोपहर 3.30 बजे इंदिरा एक्जिम प्रा.लि. जिनिंग फैक्ट्री के मैनेजर बैंक ऑफ इंडिया से 45 लाख रुपए नकद निकालकर दोपहिया से जिनिंग की ओर जा रहे थे। इस बीच सामने से आई एक सफेद रंग की कार ने मनीष की दोपहिया को टक्कर मार दी। इसके बाद कार से उतरे दो व्यक्तियों सड़क पर गिरे मनीष से 45 लाख रुपए का बैग छीना और कार में बैठकर भाग गए थे। घटना में कुल चार आरोपी शामिल थे। पुलिस ने आखिरकर 13 अप्रैल को जोधपुर के लोहावत गांव से आरोपी बाबूलाल को गिरफ्तार किया और 16 अप्रैल को यवतमाल ले आई।

Tags:    

Similar News