बगैर अनुज्ञा के मंडी से पार हो रहा था 50 क्विंटल चना - मंडी निरीक्षक की कार्रवाई, लगाया 20 हजार का जुर्माना

बगैर अनुज्ञा के मंडी से पार हो रहा था 50 क्विंटल चना - मंडी निरीक्षक की कार्रवाई, लगाया 20 हजार का जुर्माना

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-24 13:34 GMT
बगैर अनुज्ञा के मंडी से पार हो रहा था 50 क्विंटल चना - मंडी निरीक्षक की कार्रवाई, लगाया 20 हजार का जुर्माना

 डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कृषि उपज मंडी से बगैर अनुज्ञा पार हो रहे 50 क्विंटल चना को मंडी टीम ने जब्त कर कार्रवाई की। 22 जुलाई को रात में मुख्य गेट से वाहन जा रहा था जहां मौके पर उपस्थित कर्मचारी ने उससे जानकारी ली तो पहले खाली ट्रक बताया गया। बाद में जांच करने पर उक्त वाहन में 50 क्विंटल चना भरा हुआ था जिसकी अनुज्ञा नहीं थी। जांच में पाय गया कि वाहन बिना अनुज्ञा के चने का परिवहन किया जा रहा था। मौके पर कृषि उपज मंडी टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच गुना मंडी शुल्क 14 हजार 515 रुपए, निराश्रित शुल्क 1935 रुपए और प्रशमन शुल्क 3 हजार रुपए कुल 19 हजार 450 रुपए वसूल किया। यह कार्रवाई सहायक उपनिरीक्षक आकाश जायसवाल    द्वारा की गई।
एसडीएम ने ली बैठक, दिए निर्देश
कृषि उपज मंडी के भारसाधक अधिकारी एसडीएम अतुल सिंह ने बैठक लेकर मंडी के कामकाज की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने किसानों को सुविधाएं देने के अलावा मंडी शेड से हो रही चोरी को लेकर नाराजगी जताई। यहां उन्होंने कहा कि कृषि उपज मंडी में दो थानों के बराबर कर्मचारी है इसके बावजूद मंडी शेड से अनाज जाना गलत है। कृषि उपज मंडी परिसर में व्यापारी और कर्मचारी-अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने एक कर्मचारी के अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News