गायगांव पेट्रोल डिपो से पेट्रोलियम पदार्थ चुराते 6 आरोपी पकड़ाए

गायगांव पेट्रोल डिपो से पेट्रोलियम पदार्थ चुराते 6 आरोपी पकड़ाए

Anita Peddulwar
Update: 2018-08-08 10:42 GMT
गायगांव पेट्रोल डिपो से पेट्रोलियम पदार्थ चुराते 6 आरोपी पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, अकोला।Six people stole petroleum substations from the Petroleum Depot Ural police station inspector got the secret information that some people in Gagaon are stealing petroleum products.इस जानकारी के आधार पर पुलिस दल ने छापामार कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 लाख 43 हजार 700 रूपए का माल जब्त कर लिया। 

बालापुर तहसील अंतर्गत आने वाले गायगांव में एचपी पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, इण्डेन पेट्रोलियम का डिपो है। इस डिपो से अमरावती संभाग के अकोला, वाशिम, बुलढाणा, यवतमाल, अमरावती में पेट्रोलियम पदार्थों का वितरण होता है। रेलवे से आने वाले इन पदार्थों की चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। इसी बीच रात को गश्त लगा रहे उरल पुलिस थाना निरीक्षक सतीश पाटील को गुप्त जानकारी मिली कि नातलगवाड़ी के पास खड़ी वैगन से पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी कर रहे है। इस जानकारी के आधार पर उन्होंने दल के साथ छापामार कार्रवाई की। इस समय पुलिस ने 6 आरोपियों ने को गिरफ्तार कर लिया। जबकि 3 से चार आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन वाहन, पेट्रोलियम पदार्थों से भरी कैन समेत 4 लाख 43 हजार 700 रूपए का माल जब्त किया। इस मामले में भारत पेट्रोलियम डेपो के व्यवस्थापक गोविंदकुमार श्यामसुंदर मुंदड़ा  की शिकायत पर पुलिस ने अरारोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। 

इन लोगों को किया गिरफ्तार  
गायगांव डिपो के पास खड़ी ट्रेन के वैगन से पुलिस ने पेट्रोलियम पदार्थ चोरी करते समय साहेबखान शमशेरखान (27), सुधाकर भिकाजी रणवरे (48), अक्षय प्रकाश आगरकर ( 20 ), रूपेश रमेश भाकरे (19), गणेश रामकृष्णा भाकरे (43), शिवहरी प्रकार भाकरे (28) शामिल हैं। जबकि पुलिस को देखकर कुछ आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब हो गए। 

माल किया गया जब्त
पुलिस ने छापे के पश्चात वहां से कार एमएच 01 एसी 0535 से 12 प्लास्टिक कैन जिसमें 30 लीटर की  पेट्रोलियम पदार्थ  भरा हुआ था, 3 खाली कैन, पाईप, टाटा जिप क्रमांक एम.एच 30 बी 0732 जिसमें  30 लीटर की 4 प्लास्टिक कैन, 54 खाली प्लास्टिक कैन, एक प्लास्टिक पाईप, 16 कैन में निकाला गया पेट्रोलियम पदार्थ, कार एमएच 01 एसी 0535 का जब्त कर लिया। 

दो शिफ्टों में करते थे चोरी
गायगांव डिपो से पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी करने वाले दो गिरोह सक्रिय हैं। जिसमें दोनों गिरोह अपने तरीके से अंजाम दिया करते हैं। रात में पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी करने वाला गिरोह खड़ी ट्रेन के सील तोड़कर निकालता है। जबकि दूसरे गिरोह का चोरी करने का तरीका पहले गिरोह से अलग है। दूसरा गिरोह डिपो से पेट्रोलियम पदार्थ भरकर निकले टैंकर चालकों से सांठगांठ करते हुए टैंकरों से पेट्रोलियम पदार्थ निकालते हैं, जिसके एैवज में रकम अदा की जाती है। टैंकर चालक से इन पेट्रोलियम पदार्थ से खरीदकर दूसरे लोगों को अधिक दामों पर बेचा जाता है। 

Similar News