जिले में SWINE FLU के 7 और डेंगू के 5 सेंपल पॉजिटिव

जिले में SWINE FLU के 7 और डेंगू के 5 सेंपल पॉजिटिव

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-03 05:14 GMT
जिले में SWINE FLU के 7 और डेंगू के 5 सेंपल पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क,सतना। जिले में स्वाइन फ्लू और डेंगू दोनों ने एक साथ अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं। अब तक स्वाइन फ्लू के 7 मरीज जिले में पाए गए हैं वहीं डेंगू पीड़ितों की संख्या भी 5 तक जा पहुंची है। स्वास्थ्य अमला एहतियाती इंतजामों के साथ बेहतर चिकित्सा सुविधा के दावे तो कर रहे हैं, लेकिन संक्रमण बढ़ने का खतरा लगातार बना ही हुआ है।

स्वाइन फ्लू और डेंगू के नमूनों की जांच में अब तक 20 नमूनों में से 7 सेंपल पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 11 नमूने नेगेटिव निकले हैं। जून से लेकर 1 सितंबर तक की स्थिति में भेजे गए नमूनों में से एक रिजेक्ट हुआ है जबकि एक फेल हुआ है। वहीं जिसका सेंपल फेल हुआ उसकी मौत हो गई और जिसका सेंपल रिजेक्ट हुआ उसका नमूना अभी तक दोबारा जांच के लिए नहीं भेजा गया है। उधर,इसी तरह डेंगू के मामले में भी NSBC भेजे गए 5 सेंपल में एलाइजा पॉजिटिव पाए गए हैं। अप्रैल से अब तक में डेंगू के संदेह पर भेजे गए नमूनों की रिपोर्ट अनुसार एक मरीज सरलानगर मैहर,दो मरीज अमरपाटन क्षेत्र के मगराज और सुआ गांव के पाए गए हैं। सतना शहर के राजेंद्र नगर और बांधवगढ़ कॉलोनी में भी दो मरीज ऐसे मिले थे जिनके सेंपल में एलाइजा पॉजिटिव पाया गया। मलेरिया अधिकारी का दावा है कि घरों में पाइरेथ्रम स्प्रे का छिड़काव कराया जा रहा है। हालांकि कहीं ऐसा करते कोई दिख नहीं रहा है।

Similar News