40 निजी चालकों के भरोसे एसटी की 73 बसें दौड़ीं

नागपुर 40 निजी चालकों के भरोसे एसटी की 73 बसें दौड़ीं

Tejinder Singh
Update: 2022-01-21 14:02 GMT
40 निजी चालकों के भरोसे एसटी की 73 बसें दौड़ीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। धीरे-धीरे एसटी बसों के पहिये पटरी पर आ रहे हैं। गुरुवार को नागपुर विभाग से कुल 73 बसें चलाई गई, जिसमें 40 निजी चालक थे। कुल 200 फेरियां बस चलने से 19 हजार किमी से ज्यादा का फासला बसों ने तय कर 8 हजार यात्रियों को राहत पहुंचाई। गत 12 सप्ताह से एसटी महामंडल के कर्मचारियों की ओर से सरकारी सेवा में शामिल करने को लेकर हड़ताल की जा रही है। इसके कारण बसों के पहिये थमे हैं। प्रशासन स्थिति संभालने में लगा हुआ है, इस बीच गुरुवार को निजी ड्राइवरों की मदद लेकर 73 बसों को चलाया गया है, जिसमें गणेशपेठ से 29, इमामवाड़ा से 5, घाट रोड से 20, उमरेड से 3, सावनेर से 6, वर्धमान नगर से 7, रामटेक से 2, काटोल से 1 बस चल सकी है। अधिकारियों के अनुसार निजी ड्राइवरों की मदद से प्रति दिन बसों की संख्या इसी तरह बढ़ाते हुए जल्द ही एसटी के यात्रियों को पूर्ववत बसों की सुविधा मिल सकेगी। 

Tags:    

Similar News