पुणे में अब नहीं होगी पानी की कल्लत, डल रही 75 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन

पुणे में अब नहीं होगी पानी की कल्लत, डल रही 75 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन

Tejinder Singh
Update: 2019-10-28 13:42 GMT
पुणे में अब नहीं होगी पानी की कल्लत, डल रही 75 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन

डिजिटल डेस्क, पुणे। शहर में समान जलापूर्ति योजना के अंतर्गत इस महीने 75 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन डालने का काम शुरु किया गया है। साथ ही 15 नई पानी की टंकियों के निर्माण पर भी जोर दिया जा रहा है, हालांकि योजना जल्द से जल्द पूरी करने के लिए महानगरपालिका ने कमर कस ली है। मनपा के जलापूर्ति विभाग के प्रमुख वी. जी. कुलकर्णी ने बताया कि पुणेवासियों को शुध्द जलापूर्ति हो, इसलिए योजना के अंतर्गत अलग अलग इलाकों में 1800 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जा रही है। 

पहले चरण में पानी के लिए 40 हजार मीटर लगाए जाएंगे। पानी के भंडारण की क्षमता बढ़ाने के लिए 83 नई टंकियों के निर्माण का प्लान बनाया गया है जिनमें 25 टंकियों का निर्माण हो चुका हैं और इसी महीने 75 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया है। इसके अलावा 15 टंकियों का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा। चुनाव होने के कारण काम रोका गया था। लेकिन अब काम शुरू कर दिए गए हैं। नवंबर तक काम पूरा करने का आदेश कंपनी को दिया गया है।  

Tags:    

Similar News