भोपाल में अटकी साढ़े 8 करोड़ की नई नपा बिल्डिंग

सिवनी भोपाल में अटकी साढ़े 8 करोड़ की नई नपा बिल्डिंग

Ankita Rai
Update: 2022-02-23 09:44 GMT
भोपाल में अटकी साढ़े 8 करोड़ की नई नपा बिल्डिंग

डिजिटल डेस्क, सिवनी असुविधाओं व अव्यवस्थाओं के बीच नगर पालिका चौक के सामने स्थित सालों पुराने भवन में संचालित नगर पालिका परिषद की नई बिल्डिंग का मामला भोपाल में मंजूरी के लिए अटका हुआ है। 8 करोड़ 65 लाख 46 हजार रूपए कुल लागत से छिंदवाड़ा रोड़ स्थित पुराने फिल्टर प्लांट में प्रस्तावित नई बिल्डिंग को महीनों बाद भी प्रदेश शासन की मंजूरी नहीं मिल पाई है। इस कारण वाटर हार्वेस्टिंग, फायर फाइटिंग सिस्टम सहित अन्य सुविधाओं से युक्त बड़े कार्यालय के निर्माण का रास्ता साफ नहीं हो पा रहा है।
 दो मंजिला होगा भवन
नगर पालिका परिषद की नई बिल्डिंग दो मंजिला प्रस्तावित है। इसमें ग्राउण्ड, प्रथम व द्वितीय तल होगा। ग्राउण्ड फ्लोर के निर्माण की लागत 2 करोड़ 37 लाख से ज्यादा आंकी गई है। इसी तरह भोपाल भेजे गए प्रस्ताव में प्रथम तल के निर्माण की लागत 2 करोड़ 44 लाख से अधिक तथा द्वितीय तल के निर्माण की लागत भी 2 करोड़ 40 लाख से ज्यादा आंकी गई है। विद्युतीकरण सहित बिल्डिंग के निर्माण में लगभग 7 करोड़ 91 लाख और बाउण्ड्रीवाल, वाटर हार्वेस्टिंग, फायर फाइटिंग सिस्टम, फर्नीचर, आंतरिक साज-सज्जा सहित अन्य खर्च मिलाकर नगर पालिका परिषद का नया भवन कुल लागत 8 करोड़ 65 लाख 46 हजार रूपए में निर्मित व स्थापित होगा।
किस फ्लोर में क्या रहेगा
ग्राउण्ड फ्लोर में पार्षद हॉल, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के लिए कक्ष, दो प्रतिक्षा कक्ष आदि बनाए जाएंगे और मध्य में ओपर स्पेस छोड़ा जाएगा। प्रथम तल में बड़ा मीटिंग हॉल, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चेंबर, सीएमओ चेंबर, इंजीनियर चेंबर, एकाउण्ट सेक्शन, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागीय कार्यालय व प्रतिक्षा कक्ष बनाए जाएंगे। इसी तरह द्वितीय तल में भी आवश्यकतानुसार अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था, प्रतिक्षा कक्ष आदि का निर्माण होगा।
बैठने तक की व्यवस्था नहीं
वर्तमान में जिस पुराने भवन में नगर पालिका परिषद का कार्यालय संचालित हो रहा है, वहां ठीक से बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। सीएमओ व अध्यक्ष के चेंबर को छोड़ शेष अधिकारी-कर्मचारी काफी दिक्कतों के बीच काम करने मजबूर हैं। आलम यह है कि अपने काम से नगर पालिका कार्यालय आने वाले लोगों को भी परेशान होना पड़ता है। लोगों के लिए बैठने तक की व्यवस्था नगर पालिका कार्यालय में नहीं है। अधिकारी-कर्मचारियों के इंतजार में लोग घंटों खड़े रहने मजबूर होते हैं।
इनका कहना है-
8 करोड़ 65 लाख से अधिक लागत के नए नगर पालिका कार्यालय के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भोपाल भेजा गया है। छिंदवाड़ा रोड़ स्थित फिल्टर प्लांट परिसर में नया कार्यालय प्रस्तावित है। प्रयास किए जा रहे हैं कि इसे जल्द मंजूरी मिल जाए।
 

Tags:    

Similar News