रैंप पर उतरीं दूसरों के घरों में काम करने वाली महिलाएं, हाउस वाइफ सहित 147 ने लिया हिस्सा

रैंप पर उतरीं दूसरों के घरों में काम करने वाली महिलाएं, हाउस वाइफ सहित 147 ने लिया हिस्सा

Anita Peddulwar
Update: 2017-12-04 08:44 GMT
रैंप पर उतरीं दूसरों के घरों में काम करने वाली महिलाएं, हाउस वाइफ सहित 147 ने लिया हिस्सा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  अपने आप में अनोखा फैशन शो देशपांडे हाल में आयोजित कििया गया । जिसमें मॉडल्स की बजाए गृहिणियां व दूसरों के घरों में काम करने वाली महिलाएं रैंप पर कैटवाक करती नजर आयीं। ये महिलाएं रैंप पर जिस आत्मविश्वास से चल रही थीं वह काबिले तारीफ़ रहा।  वैसे तो हर भारतीय नारी में कोई न कोई कला छिपी होती है, बस जरूरत है इस कला को परख कर सामने लाने की। संमिता बहुउद्देशीय संस्था की अध्यक्ष भारती वाकडे ने संमिता आर्ट फैशन शो के माध्यम से नए परिधानों पर कामकाजी, गृहिणी  तथा दूसरों के घरों में काम कर रही महिलाओं के  लिए फैशन शो का आयोजन किया गया। 

147 महिलाओं ने लिया हिस्सा

रविवार को सुबह 10 बजे से वसंतराव देशपांडे सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्वानंदी संस्था की अध्यक्ष गौरी चंद्रयन तथा सचिव रितुजा गडकरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने विचार व्यक्त किए। नृत्य द्वारा गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात लगभग 147 महिलाओं ने फैशन शो में अपनी कला प्रस्तुत की।  कुछ महिलाओं ने अपने बच्चों के साथ भी इस आयोजन में भाग लिया।  इस दौरान सबसे बेहतरीन कैटवॉक करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया. नागपुर की प्रसिद्ध नृत्यांगना अपूर्वा काकडे ने कई बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में संमिता संस्था की हर्षा ठोंबरे, स्वाति घांगरेकर, पूजा ठोंबरे, रीता ठाकरे, सीमा मसराली, अश्विनी साबले तथा भारती वाकडे ने रैंप वॉक किया। नितीन इवनाते ने सभी महिलाओं को प्रशिक्षित किया और रघुनंद ने सहयोग प्रदान किया। सैय्यद शिरीन ने मंच संचालन किया। इस अनोखे आयोजन से जहां घरेलू महिलाओं की प्रतिभा को मंच मिला वहीं गरीब दूसरों के घरों में काम कर गुजरबसर करने वाली महिलाओं की रैंप पर उतरने की हसरत पूरी हुई है। दरअसल दूसरों के घरों में काम करने वाली महिलाएं रैंप जैसे मंच के बारे में कभी सोच भी नहीं सकती । ऐसे में संस्था ने जो प्रयास किए उसकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। 

Similar News