एक दर्जन तहसीलदार-नायब तहसीलदार इधर से उधर

सिवनी एक दर्जन तहसीलदार-नायब तहसीलदार इधर से उधर

Ankita Rai
Update: 2022-05-25 11:27 GMT
एक दर्जन तहसीलदार-नायब तहसीलदार इधर से उधर

डिजिटल डेस्क, सिवनी। जिले में पदस्थ एक दर्जन तहसीलदार व नायब तहसीलदार को इधर से उधर कर दिया है। कलेक्टर द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए जाने से राजस्व विभाग में हड़कंप मची हुई है। सभी को तत्काल नवीन पदस्थापना स्थल पर तत्काल उपस्थिति देने के निर्देश जारी किए गए हैं। एक साथ दर्जन भर तहसीलदार व नायब तहसीलदार को हटाकर दूसरे स्थान पर पदस्थ किए जाने के पीछे प्रदेश में नगरीय निकायों व त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष-2022 को कारण बताया जा रहा है।
कौन कहां हुआ पदस्थ
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने आदेश जारी कर जिन तहसीलदार व नायब तहसीलदार के पदस्थापना स्थल में परिवर्तन किया है, उनमें कुरई तहसीलदार गौरीशंकर शर्मा को तहसीलदार लखनादौन बनाया गया है। इसी तरह लखनादौन की प्रभारी तहसीलदार भावना मलगांम को प्रभारी तहसीलदार घंसौर, छपारा के प्रभारी तहसीलदार नितिन गौंड को प्रभारी तहसीलदार कुरई, नायब तहसीलदार सिवनी भोमा वृत्त निधि शर्मा को प्रभारी तहसीलदार छपारा, नायब तहसीलदार लखनादौन प्रीति पटेल को नायब तहसीलदार गंगेरूआ तहसील बरघाट, नायब तहसीलदार धूमा सहदेव मार्को को नायब तहसीलदार कहानी तहसील घंसौर, नायब तहसीलदार गंगेरूआ तहसील बरघाट पूजा राणा को नायब तहसीलदार आदेगांव तहसील लखनादौन, नायब तहसीलदार पूजा राय को नायब तहसीलदार सिवनी भोमा वृत्त, प्रभारी तहसीलदार घंसौर रवीन्द्र पारधी को नायब तहसीलदार बंडोल, प्रभारी तहसीलदार धनौरा अभिषेक यादव को नायब तहसीलदार सिवनी, नायब तहसीलदार बंडोल संगम पटले को नायब तहसीलदार कुरई तथा नायब तहसीलदार कुरई नितिन पटेल को नायब तहसीलदार घनौरा बनाया गया है।
यहां कब होगा फेरबदल
सुबह-सुबह साढ़े 6 बजे सिवनी के अफसरों की वीडियो कॉंफ्रेंसिंग में पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे कर्मचारियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए थे। नगरीय निकायों व त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष-2022 के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर कलेक्टर ने तहसीलदार व नायब तहसीलदार को तो तत्काल प्रभाव से आदेश जारी कर इधर से उधर कर दिया है, लेकिन कई विभाग ऐसे हैं, जहां सालों से जोंक की तरह कर्मचारी एक ही स्थान पर जमे हुए हैं। इन्हें कब यहां से वहां किया जाएगा, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। इन विभागों में पुलिस, राजस्व, सिंचाई, शिक्षा, बिजली, पीएचई, आरईएस, पीडब्ल्यूडी, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आदिवासी विकास विभाग, जनपद, जिला पंचायत, सांख्यिकी, सहकारिता आदि शामिल बताए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News