10 हजार का ईनामी रोजगार अधिकारी सीधी जिले से गिरफ्तार

10 हजार का ईनामी रोजगार अधिकारी सीधी जिले से गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-06 09:15 GMT
10 हजार का ईनामी रोजगार अधिकारी सीधी जिले से गिरफ्तार

कॉलेज की फर्जी अंकसूची के मामले में हुई थी कायमी
डिजिटल डेस्क  सतना।
जिला रोजगार अधिकारी अमित सिंह को पुलिस ने अंतत: सीधी जिले से गिरफ्तार कर लिया। कॉलेज की फर्जी अंकसूची के मामले में डेढ़ साल पहले सिविल लाइस थाना रीवा में 420 का मामला दर्ज होने के बाद भी रोजगार अधिकारी पुलिस पकड़ से दूर थे। आरोपी पर एसपी ने 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया था। सूत्रों की मानें तो एसपी एवं प्रभारी डीआईजी आबिद खान को आरोपी अमित सिंह का लोकेशन सीधी जिले में मिली, जहां टीम को भेज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि डीआईजी स्क्वाड के हत्थे आरोपी चढ़ गया है। 
जून 2018 में हुई थी एफआईआर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमित सिंह पर आरोप है कि मॉडल साइंस कॉलेज की बीएससी और एमएससी की जिस अंकसूची के आधार पर वे नौकरी कर रहे हैं, वह फर्जी है। बताया जा रहा है कि कॉलेज ने जब अपने रजिस्टर खंगाले तो पता चला कि अमित सिंह कभी इस कॉलेज के विद्यार्थी ही नहीं रहे थे। जिस पर कॉलेज की ओर से जून 2018 में सिविल लाइन थाना रीवा में अपराध दर्ज कराया गया। अमित सिंह पर पुलिस ने धारा 420 का मामला दर्ज किया। लेकिन साल भर बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई। जिस पर फरार घोषित करते हुए जुलाई 2019 में दस हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था।  
 

Tags:    

Similar News