महुआ फूल तोड़ने गई महिला की बाघ के हमले में हुई मौत

महुआ फूल तोड़ने गई महिला की बाघ के हमले में हुई मौत

Tejinder Singh
Update: 2020-04-19 12:57 GMT
महुआ फूल तोड़ने गई महिला की बाघ के हमले में हुई मौत

डिजिटल डेस्क, भंडारा। पवनी तहसील के सवाराला ग्राम में पति के साथ महुआ फूल बीनने खेत में गई महिला की बाघ के हमले में मौत हो गई। पति ने पत्नी को बचाने चीख पुकार की, तो बाघ जंगल भाग गया। घटना रविवार के तड़के घटित हुई। मृतक महिला का नाम ममता नरेश शेंडे (45) बताया जा रहा है। तहसील सीमा से जुड़ा उमरेड करण्डला पवनी अभ्यारण्य में हिंसक जानवर मुक्त संचार करते है। अभी ग्रामीणों ने महुआ फूल संग्रहित करने तड़के खेतो में जाना शुरू किया है। तड़के महुआ फूल संग्रहित करते समय जानवरो के हमले का खतरा बना रहता है। रविवार तड़के ममता यह अपने पति नरेश के साथ महुआ फूल संग्रहित करने खेत गई थी। इस बीच अचानक बाघ ने ममता पर हमला कर दिया। पत्नी को बाघ के शिकंजे में देख कर नरेश चिल्ला उठ। उसके शोर से बाघ जंगल भाग गया। घायल पत्नी को अस्पताल ले जाने नरेश ने गांव की ओर दौड़ लगाई। लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। शेंडे दंपति को एक बेटा, एक बेटी है। इस घटना से ग्रामीणों में हिंसक जानवरो की दहशत बनी है।

Tags:    

Similar News