बाघ के हमले में युवक की मौत, गांव में दहशत

बाघ के हमले में युवक की मौत, गांव में दहशत

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-16 18:07 GMT
बाघ के हमले में युवक की मौत, गांव में दहशत

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। सखी गांव के पास बाघ के हमले में एक युवक  की मौत हो गई। मृतक का नाम गोलू उर्फ सतीश पांडुरंग कोवे (23) है। वह चरवाहे का काम करता था। सतीश कोवे शनिवार को लोणी से सखी रास्ते के जंगल में आपने पिता व भाई के साथ बैल चरा रहा था। उसी समय झाड़ियों में छुपे बैठे बाघ ने सतीश पर हमला कर दिया और उसे खींचकर झाडिय़ों में ले गया। गर्दन दबोचने से सतीश बचाव के लिए आवाज भी नहीं निकाल पाया।

सतीश दिखाई नहीं देने से उसकी खोजबीन की गई तो एक किलो मीटर दूरी पर उसकी लाश पाई गई। सतीश की गर्दन व पैर पर गहरे जख्म दिखाई दे रहे हैं। बाघ के बाल सतीश के शरीर पर दिखाई दिए हैं। 15 दिन में यह दूसरी घटना है।  इससे पहले पवार नामक व्यक्ति को बाघ ने शिकार बनाया था। वनविभाग ने मुआवजे के तौर पर 8 लाख व कृषि विभाग ने 2 लाख ऐसे 10 लाख रुपए दिए थे। ग्रामवासियों में वन विभाग के खिलाफ रोष है। गांव में तनाव छाया हुआ है। खौफजदा लोग खेत की रखवाली और पशुओं को चराने भी नहीं ले जा पा रहे हैं।

Similar News