कार्रवाई रोकने के लिए चलती गाड़ी से लटक गया युवक, जानिए कुएं में गिरे दो श्वानों को कैसे निकाला ?

कार्रवाई रोकने के लिए चलती गाड़ी से लटक गया युवक, जानिए कुएं में गिरे दो श्वानों को कैसे निकाला ?

Anita Peddulwar
Update: 2019-08-20 11:23 GMT
कार्रवाई रोकने के लिए चलती गाड़ी से लटक गया युवक, जानिए कुएं में गिरे दो श्वानों को कैसे निकाला ?

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी को जब अनधिकृत दस्ते ने उठा लिया तो गाड़ी को छुडाने के लिए युवक अनधिकृत दस्ते की गाड़ी से चलती अवस्था में ही लटक गया। समय पर गाड़ी रोकने से हादसा टल गया। यह घटना मंगलवार की सुबह मानेवाड़ा से तुकडोजी पुतला चौक के बीच हुई। इसके बाद युवक को ट्रैफिक पुलिस ने फटकार लगाते हुए थाने में आने के लिए कहा  और उसकी गाड़ी अजनी थाना लेकर चले गये। इस घटना ने एक ओर हादसे के संकेत दिये हैं, वही दूसरी ओर संबंधीत विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किया है। मुख्य सड़कों का यातायात सुचारू रहने के लिए यातायात विभाग की ओर से हर जोन अंतर्गत नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई होती है। एक ट्रक में कुछ लड़कों को लेकर जिम्मेदार ट्रैफिक कर्मचारी मुख्य सड़कों पर गश्त लगाते हैं। जहां कोई भी मोटरसाइकिल नो पार्किंग में खड़ी दिखती है। उसे पीछे बैठे लड़के उठाकर बड़ी गाड़ी में डाल देते हैं। दुपहिया वाहनों को भरने के बाद दस्ता संबंधित थाने में जाकर इन वाहनों को रखते हैं। जहां बाइक चालक आकर जुर्मानाभरकर अपना वाहन लेकर जाते हैं। मंगलवार की सुबह 11.30 बजे इसी तरह की कार्रवाई मानेवाड़ा सीमेंट रोड पर चल रही है। मुख्य सड़क पर अपनी बाइक लगाकर दुकान से एक युवक कुछ खरीद रहा था। इसी वक्त पीछे कार्रवाई करनेवाला दस्ता आया। वाहन को देखते ही युवक अपनी गाड़ी को बचाने के लिए भागा। लेकिन फुर्ताइ से दस्ते में बैठे लड़कों ने उसकी बाइक को उठा लिया। वह उसे वाहन में डालने की कोशिश कर रहे थे, वहीं युवक ने भी अपने बाइक को पीछे से पकड़ लिया। दस्ते के लड़के बाइक को आधा चार गाड़ी में चढ़ा चुके थे, लेकिन युवक बाइक को नीचे उतारने की कोशिश कर रहा था। इसी वक्त दस्ते की गाड़ी शुरू हो गई और युवक कुछ देर तक अपनी गाड़ी को हाथ पकड़ वाहन से लटके रहा। इससे पहले की कोई हादसा होता, दस्ते के लड़कों ने चिल्लाकर चालक को संकेत दिये। जिसके बाद गाड़ी रुक सकी। वक्त रहते गाड़ी रुकने से हादसा होने से बच गया।

कार्रवाई करते वक्त बरती जाती है, लापरवाही  

अपेक्षित हैं, कि नो पार्किंग एरिया में लगी गाड़ियों को ही यातायात दस्ते द्वारा उठाना चाहिए। लेकिन कई बार यह दस्ता जहां नो पार्किंग का साइन नहीं लगा होता वहां से भी वाहनों को उठा लेता है। इसके अलावा जब भी गाड़ियों को उठाया जाता है, उससे पहले उद्घोषणा कर गाड़ियों पर कार्रवाई की सूचना देनी चाहिए। यदि कोई अपना वाहन लेने नहीं पहुंचता है। तो उसकी गाड़ी उठाते वक्त उस जगह पर मार्क लगाना जरूरी है। ताकि गाड़ी मालिक को यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई का पता चल सके। कई बार कार्रवाई के तुरंत बाद पहुंचनेवाले वाहनधारकों को कार्रवाई के बारे में पता चल जाता है। लेकिन कई बार तो काफी देर से पहुंचने के बाद वाहनधारकों को कोई मार्क नहीं दिखने पर उन्हें गाड़ी चोरी होने का अंदेशा होता है। जिसके लिए कई बार लोग थाने में भी पहुंच जाते हैं।

Tags:    

Similar News