पुणे में सिद्धू ने कहा- अब बीजेपी होगी नौ दो ग्यारह, राज्य में लोकसभा की 19 सीटों पर आप उतारेगी उम्मीदवार

पुणे में सिद्धू ने कहा- अब बीजेपी होगी नौ दो ग्यारह, राज्य में लोकसभा की 19 सीटों पर आप उतारेगी उम्मीदवार

Tejinder Singh
Update: 2019-02-04 14:37 GMT
पुणे में सिद्धू ने कहा- अब बीजेपी होगी नौ दो ग्यारह, राज्य में लोकसभा की 19 सीटों पर आप उतारेगी उम्मीदवार

डिजिटल डेस्क, पुणे। कांग्रेस सांसद नवजोत सिंह सिध्दू ने सोमवार को कहा कि प्रियंका गांधी ने सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया है, जिस कारण जहां कांग्रेस में सकारात्मक उर्जा निर्माण हुई है। वहीं भाजपा के नौ दो ग्यारह होने के दिन करीब आ गए हैं। अबतक अकेले लड़ रहे राहुल गांधी को प्रियंका का साथ मिलेगा। कांग्रेस एक और एक ग्यारह, तो भाजपा नौ दो ग्यारह होगी। प्रियंका गांधी की कुछ दिन पहले पूर्व उत्तरप्रदेश के महासचिव पद पर नियुक्ति की गईं। उनके राजनीति में प्रवेश को लेकर सिध्दू ने कहा कि इससे पार्टी में सकारात्मक माहौल बन गया है। उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है। सर्वसामान्य जनता को प्रियंका में इंदिरा गांधी की छवि दिख रही है। मोदी सरकार पर निशाना साधते उन्होंने कहा कि देश से राहु तथा केतू का ग्रहण जल्द ही खत्म होगा। सिध्दू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शहा का नाम लिए बगैर सियासी तीर चलाए।  
 

Similar News