आप पार्टी पहुंची पुलिस स्टेशन, आजादी को लेकर दिया था विवादित बयान 

कंगना पर भड़काऊ बयान देने का आरोप आप पार्टी पहुंची पुलिस स्टेशन, आजादी को लेकर दिया था विवादित बयान 

Tejinder Singh
Update: 2021-11-11 14:15 GMT
आप पार्टी पहुंची पुलिस स्टेशन, आजादी को लेकर दिया था विवादित बयान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आजादी भीख में मिलने के बयान को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आम आदमी पार्टी नेता प्रीति शर्मा मेनन ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मेनन ने कंगना के खिलाफ देश विरोधी और भड़काऊ बयान देने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। दरअसल एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शामिल हुईं कंगना ने कहा था कि कांग्रेस की सरकारें अंग्रेजी राज को ही एक तरह से आगे बढ़ा रहीं थीं। 1947 में जो आजादी मिली वह आजादी नहीं भीख थी। देश की असली आजादी 2014 में मिलीं। उन्होंने कहा कि सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, नेताजी सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात कहूं, तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा, लेकिन याद रहे कि हिंदुस्तानी-हिंदुस्तानी का खून न बहाए। उन्होंने यकीनन आजादी की कीमत चुकाई है। इस बयान के खिलाफ मेनन ने मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत की है और रनौत के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 505 और 124ए के तहत देशद्रोह और भड़काऊ बयान देने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। मेनन के मुताबिक यह आजादी की लड़ाई लड़ने वालों का अपमान है। साथ ही लोगों की भावनाएं आहद करने वाला है। मेनन ने अपनी शिकायत राज्य के पुलिस महानिदेशक और मुंबई पुलिस आयुक्त के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी टैग करते हुए उम्मीद जताई है कि मामले में कुछ कार्रवाई होगी।    
 

Tags:    

Similar News