कांग्रेस नहीं निर्दलियों को समर्थन देगी आप, दिंडोरी-हिंगोली के लिए समर्थन पत्र घोषित

कांग्रेस नहीं निर्दलियों को समर्थन देगी आप, दिंडोरी-हिंगोली के लिए समर्थन पत्र घोषित

Tejinder Singh
Update: 2019-04-11 15:51 GMT
कांग्रेस नहीं निर्दलियों को समर्थन देगी आप, दिंडोरी-हिंगोली के लिए समर्थन पत्र घोषित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए समझौता नहीं होने के कारण महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी (आप) मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बजाय निर्दलीय उम्मीदवारों पर विश्वास कर रही है। पार्टी ने दिंडोरी लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार तुकाराम बागुल को समर्थन देने का फैसला किया है। जबकि हिंगोली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार संदेश चव्हाण को ‘आप’ का साथ मिलेगा। गुरुवार को आप के प्रदेश अध्यक्ष बिग्रेडियर सुधीर सावंत ने यह जानकारी दी। दादर स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में सावंत ने कहा कि हम भाजपा और शिवसेना के उम्मीदवारों को हराना चाहते हैं। इसलिए हमने लोकसभा क्षेत्र वार पार्टी की स्थानीय इकाई पर उम्मीदवारों के समर्थन का फैसला छोड़ दिया है। विदर्भ की सीटों पर विदर्भ मंच के उम्मीदवारों की मदद की गई है। सावंत ने सोलापुर सीट से वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार प्रकाश आंबेडकर के समर्थन के संकेत दिए हैं। आप हातकणंगले सीट से स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के उम्मीदवार राजू शेट्टी को समर्थन कर सकती है। सावंत ने कहा कि स्थानीय स्तर पर वंचित बहुजन आघाडी समर्थन हासिल करने के लिए कोशिश कर रही है पर इस बारे में अंतिम फैसला नहीं किया गया है। पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों के समर्थन को लेकर जल्द ही सूची जारी की जाएगी। 

आप विधानसभा चुनाव में 150 सीटों पर लड़ेगी 

आप लोकसभा चुनाव भले ही नहीं लड़ रही है पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सावंत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में लगभग 150 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाएंगे। इसमें से विदर्भ, नाशिक, पुणे और मुंबई के लिए 40 उम्मीदवारों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विधानसभा चुनाव में किसी दल से गठबंधन के सवाल पर सावंत ने कहा कि गठजोड़ का फैसला प्रस्ताव आने के बाद लिया जाएगा। 
 

Tags:    

Similar News