चार मंजिला इमारत का स्लैब गिरा दो की मौत - जख्मी की हालत गंभीर

हादसा चार मंजिला इमारत का स्लैब गिरा दो की मौत - जख्मी की हालत गंभीर

Tejinder Singh
Update: 2021-09-12 13:08 GMT
चार मंजिला इमारत का स्लैब गिरा दो की मौत - जख्मी की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे के राबोडी इलाके में इमारत का स्लैब गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ जख्मी हो गए। जख्मी हुए लोगों में एक किशोर की हालत गंभीर है, जबकि बाकी लोगों को मामूली चोट आई है। हादसा रविवार सुबह छह बजे के करीब हुआ। पुलिस के मुताबिक खत्री अपार्टमेंट नाम की चार मंजिला इमारत की तीसरी मंजिला का स्लैब दूसरी मंजिल पर गिरा और फिर नीचे की मंजिलों का भी स्लैब टूट गया। हादसे के बाद तीन लोग मलबे में दब गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डिजास्टर मैनेजमेंट सेल, दमकल और पुलिस की टीमों ने मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान रमीज शेख (32) और गौस तांबोली (40) नाम के दो लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि अरमान तांबोली नाम का एक 14 वर्षीय किशोर बुरी तरह जख्मी है। 

अरमान को इलाज के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  हादसे के बाद इमारत में रहने वाले सभी 75 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इमारत की तीन विंग हैं जो काफी जर्जर हो चुकी है। हादसे के बाद इमारत में रहने वाले लोगों ने ठाणे महानगर पालिका से पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की है। ठाणे मनपा के उपायुक्त अशोक बरपुले ने बताया कि मलबे में दबे सभी लोगों को निकाल लिया गया है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।  
 

Tags:    

Similar News