महिलाओं के वाट्सएप नंबर पर अश्लील तस्वीरें भेजने वाले को तेलंगाना से पकड़ा

महिलाओं के वाट्सएप नंबर पर अश्लील तस्वीरें भेजने वाले को तेलंगाना से पकड़ा

Tejinder Singh
Update: 2020-11-25 15:55 GMT
महिलाओं के वाट्सएप नंबर पर अश्लील तस्वीरें भेजने वाले को तेलंगाना से पकड़ा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वाट्सएप पर लगी तस्वीर (डीपी) के सहारे महिलाओं के मोबाइल नंबरों की पहचान कर उन्हें अश्लील तस्वीरें भेजने वाले एक 29 वर्षीय आरोपी को मुंबई पुलिस ने तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद इरफान शेख है। शेख ने मुंबई के अंबोली इलाके में रहने वाली एक महिला को लगातार अश्लील वीडियो, तस्वीर और संदेश भेज रहा था। जिससे परेशान में महिला ने अंबोली पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध शाखा ने भी इसकी समानांतर जांच शुरू की और छानबीन में खुलासा हुआ कि आरोपी जिस नंबर का इस्तेमाल कर अश्लील संदेश भेज रहा है उसका लोकेशन कर्नाटक के गुलबर्गा में था। इसके बाद इंस्पेक्टर नंदकुमार गोपाले की अगुआई में पुलिस की टीम ने शेख को जनगाव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गुलबर्गा के एक सुपरमार्केट में सेल्समैन के तौर पर काम करता था। आरोपी मूल रूप से वाराणसी के सिंघोरा बाजार का रहने वाला है, लेकिन वह कर्नाटक में नौकरी कर रहा था। आरोपी का मोबाइल जब्त कर उसकी जांच की गई तो इस बात की पुष्टि हुई कि इसी मोबाईल से महिला को अश्लील सामग्री भेजी गई थी।

आरोपी ने कई महिलाओं को इसी तरह वाट्सएप के जरिए अश्लील सामग्री भेजने की बात स्वीकार की है। आरोपी ने बताया कि वह अलग-अलग मोबाइल नंबर अपने फोन में सेव कर यह देखता है कि उस नंबर से जुड़े वाट्सएप की डीपी पर क्या महिला की तस्वीर है। अगर डीपी पर महिला की तस्वीर हो तो आरोपी उस नंबर पर अश्लील सामग्री भेजनी शुरू कर देता था। आरोपी 6362872031 नंबर का इस्तेमाल कर महिलाओं को अश्लील सामग्री भेजता था। पुलिस ने अपील की है कि अगर दूसरी महिलाओं को भी इस नंबर से अश्लील सामग्री भेजी गई हो, तो वे अंबोली पुलिस से संपर्क करें। 

 

Tags:    

Similar News