दो प्रत्याशियों के विरूद्ध ब्यावरा थाने में मामला दर्ज कोविड प्रोटोकाल और आपदा प्रबंधन के नियमों का उल्लंघन पर हुई कार्यवाही

दो प्रत्याशियों के विरूद्ध ब्यावरा थाने में मामला दर्ज कोविड प्रोटोकाल और आपदा प्रबंधन के नियमों का उल्लंघन पर हुई कार्यवाही

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-14 09:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, राजगढ़। जिले के ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन के दौरान कांग्रेस एवं भाजपा प्रत्याशियों के विरूद्ध ब्यावरा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। रिटर्निंग आफीसर ब्यावरा विधानसभा श्री संदीप अष्ठाना ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री रामचन्द्रर दांगी और भाजपा प्रत्याशी श्री नारायण सिंह पंवार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करते समय प्राप्त अनुमति से अधिक भीड़ इकट्ठी की, सोशल डिस्टेसिंग और मास्क के नियमों का उल्लघंन किया। उन्होने बताया कि दोनो प्रत्याशियों के विरूद्ध आई.पी.सी. की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफ.एस.टी. दल के प्रभारी श्री जी.एस. कुशवाह की तहरीर पर ब्यावरा थाने में प्रकरण दर्ज हुआ।

Similar News