एसीबी की कार्रवाई, नगरसेवक के खिलाफ घूसखोरी का मामला दर्ज

एसीबी की कार्रवाई, नगरसेवक के खिलाफ घूसखोरी का मामला दर्ज

Tejinder Singh
Update: 2019-05-14 13:12 GMT
एसीबी की कार्रवाई, नगरसेवक के खिलाफ घूसखोरी का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की नई मुंबई  इकाई ने एक लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में कल्याण डोंबीवली महारनगरपालिका के नगरसवेक गोरख जाधव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जाधव के खिलाफ क्लासिक कंस्ट्रक्सन कंपनी ने शिकायत की थी। दरअसल कंपनी को आंबिवली इलाके में सड़क व गटर के निर्माण का नौ लाख 49 हजार 638 रुपए का ठेका मिला था। कंपनी के मुताबिक जाधव ने ठेके की रकम की दस प्रतिशत रकम घूस के रुप में मांगी थी। कंपनी के अनुसार जाधव ने यह रकम निर्माण कार्य में किसी भी तरह का अवरोध पैदा न करने के नाम पर मांगी थी। जिसकी शिकायत कंपनी ने एसीबी से कर दी। मामले की तहकीकात के बाद एसीबी ने जाधव के खिलाफ भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।  

Tags:    

Similar News