मुरुम उत्खनन कर रहे चार वाहनों पर कार्रवाई, परसोडी का मामला

भंडारा मुरुम उत्खनन कर रहे चार वाहनों पर कार्रवाई, परसोडी का मामला

Tejinder Singh
Update: 2021-11-15 14:29 GMT
मुरुम उत्खनन कर रहे चार वाहनों पर कार्रवाई, परसोडी का मामला

डिजिटल डेस्क, भंडारा। तहसील के ग्राम परसोडी में बिना अनुमति अवैध तरीके से गौण खनिज का उत्खनन कर रहे जेसीबी व तीन ट्रैक्टरों पर जब्ती की कार्रवाई की गई। इसे तहसील कार्यालय के दल ने तथा पुलिस विभाग ने मिलकर अंजाम दिया। कार्रवाई के बाद अवैध व्यवसायियों में दहशत निर्माण हो गई है। ग्राम परसोडी के केवलराम भिवा मेश्राम के खेत से भूखंड क्रमांक 168 से बिना अनुमति मुरुम उत्खनन किया जा रहा था। जब तहसीलदार व पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो छापा मारकर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान तीन ट्रैक्टर व जेसीबी पकड़कर तहसीलदार कार्यालय में जमा किए गए। अवैध तरीके से गौण उत्खनन करते हुए परसोडी ग्राम निवासी गजानन पर्वते का जेसीबी व ट्रैक्टर, भोजपार कापगते का ट्रैक्टर, मंगेश पर्वते का ट्रैक्टर जब्त किया गया। जब प्रशाकीय अधिकारियों ने बिना अनुमति के मुरुम उत्खनन के संबंध में पूछा तो वाहन धारकों ने इसे लेकर स्थानीय पटवारी को आवेदन देने की जानकारी दी, लेकिन मुरुम उत्खनन की कोई अनुमति नहीं थी। बिना अनुमति के मुरुम का उत्खनन किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान तहसील कार्यालय के दल में तहसीलदार यावलक, अधिकारी टिकेश गिरेपुंजे, पटवारी हटवार, पटवारी मेश्राम, पटवारी शरनागत उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News