अभिनेत्री उर्वशी के फर्जी आई कार्ड पर होटल बुक कराने वाले को खोज रही पुलिस

अभिनेत्री उर्वशी के फर्जी आई कार्ड पर होटल बुक कराने वाले को खोज रही पुलिस

Tejinder Singh
Update: 2018-03-29 14:56 GMT
अभिनेत्री उर्वशी के फर्जी आई कार्ड पर होटल बुक कराने वाले को खोज रही पुलिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फर्जी आधार कार्ड के जरिए अपने नाम पर होटल में कमरा बुक कराने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जांच में पता चला है कि कमरा ऑनलाइन बुक कराया गया था। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब अभिनेत्री उसी पांच सितारा होटल में मंगलवार को एक कार्यक्रम में पहुंची। होटल के एक कर्मचारी ने आकर अभिनेत्री को बताया कि उनका कमरा बुक किया जा चुका है तो वे हैरान रह गईं। उन्होंने अपने मैनेजर से जानकारी मांगी कि क्या उन्होंने कोई कमरा बुक कराया है तो उसने भी इनकार कर दिया। इसके बाद अभिनेत्री ने रजिस्टर की जांच की तो पाया कि बुकिंग के लिए फर्जी आधारकार्ड नंबर दिया गया है। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की।

बांद्रा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420(ठगी), 468 (धोखाधड़ी) के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी हुई है। आईपी एड्रेस के सहारे बुकिंग करने वाले शख्स की पहचान की कोशिश की जा रही है।

Similar News