ग्रुप में अश्लील पोस्ट डालने पर, एडमिन को उठा लाई पुलिस 

ग्रुप में अश्लील पोस्ट डालने पर, एडमिन को उठा लाई पुलिस 

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-14 02:25 GMT
ग्रुप में अश्लील पोस्ट डालने पर, एडमिन को उठा लाई पुलिस 

डिजिटल डेस्क, सतना। सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री पोस्ट किये जाने के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने एक ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पोस्ट डालने वाले सदस्य समेत कई अन्य की तलाश में देर रात तक छापामारी की जाती रही।
 

 सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने के मामले में बुधवार की शाम एक युवक को गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाने लाया गया है। हालांकि पोस्ट उसने नहीं किया था, लेकिन व्हाट्स एप ग्रुप का एडमिन होने के नाते आईटी एक्ट की धाराओं के तहत वह कार्रवाई के दायरे में था। व्हाट्स एप के एक लोकल ग्रुप में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला एक अश्लील संदेश ग्रुप के एक सदस्य ने पोस्ट किया था। ग्रुप में मैसेज देख कर एक अन्य सदस्य ने आपत्ति जताई।कुछ ही देर में मामला उच्च स्तर तक जा पहुंचा और धार्मिक तथा सामजिक संगठन के लोगों ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए शिकायत एसपी तक पहुंचा दी। बात बढ़ी तो एसपी ने टीआई सिविल लाइन को पतासाजी कर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्रुप के बारे में जानकारी हासिल करने पर ग्रुप एडमिन का पता चला तो पुलिस उसे बगहा से उठा कर थाने ले आई। पूछताछ में एडमिन से पता चला कि अश्लील मैसेज पोस्ट करने वाला युवक कोई और है लिहाजा तलाश उसकी भी शुरू कर दी गई। पुलिस टीमों ने देर रात रामपुर चौरासी,गांधी ग्राम और नागौद तक दबिश दी लेकिन देर रात तक युवक नहीं मिले। इस मामले में पुलिस ने ग्रुप के अलावा व्यक्तिगत आईडी में भी यह संदेश भेजने के मामले में देर रात तक आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्र बताते हैं कि आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के अलावा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में भी प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सिविल लाइन टीआई भूपेंद्र सिंह से सम्पर्क किया गया लेकिन उन्होंने मामले की पुष्टि तो की लेकिन फिलहाल कुछ भी बता पाने में असमर्थता जाहिर कर दी।

Similar News