सुबह हल्की धूप के बाद दोपहर में बरसे बदरा और फिजां में घुलती गई ठंडक

सुबह हल्की धूप के बाद दोपहर में बरसे बदरा और फिजां में घुलती गई ठंडक

Tejinder Singh
Update: 2019-12-15 10:42 GMT
सुबह हल्की धूप के बाद दोपहर में बरसे बदरा और फिजां में घुलती गई ठंडक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में अचानक आई बारिश ने पारा नीचे कर दिया। रविवार सुबह से आसमान में बदली छाई रही। दोपहर तीन बजे के बाद रिमझिम बारिश शुरु हो गई। बारिश के दौरान दुपहिया चालकों ने पेड़ों के नीचे खड़े होकर खुदको भीगने से बचाया, तो कुछ बारिश से परेशान दिखे। ताजा तस्वीर बैधनाथ चौंक से जुड़ने वाली ग्रेट नाग रोड की है, जहां बारिश के पानी से सड़क पूरी तरह भीग गई, कुछ ही मिनटों में झमाझम बारिश हुई साथ ही सड़क पर पानी जमा हो गया। बारिश काफी हद तक तेज हो चुकी थी। बरसात के कारण मौसम ठंडा हो गया। 

Tags:    

Similar News