पुणे से 250 किलोमीटर के दायरे में दौड़ेंगी एयर कंडीशन्ड ई-बस

पुणे से 250 किलोमीटर के दायरे में दौड़ेंगी एयर कंडीशन्ड ई-बस

Tejinder Singh
Update: 2020-02-11 12:21 GMT
पुणे से 250 किलोमीटर के दायरे में दौड़ेंगी एयर कंडीशन्ड ई-बस

डिजिटल डेस्क, पुणे। महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल ने ईबस शुरू करने का फैसला लिया है। सोलापुर, नाशिक, औरंगाबाद और कोल्हापुर मार्गों पर जल्द ही एसटी की ई-बसें दौडेंगी। विभाग नियंत्रक यामिनी जोशी ने बताया कि विभागीय कार्यालय में सोमवार को इस संदर्भ बैठक हुई, जिसमें कोल्हापुर, नाशिक, औरंगाबाद तथा सोलापुर के महामंडल के अधिकारी शामिल हुए थे। बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद ईबस का फैसला लिया गया। राज्य की सर्वाधिक ईबस स्थानीय परिवहन सेवा पीएमपीएमएल की है। इन बसों को यात्री काफी पसंद कर रहे हैं। जिससे उत्साहित एसटी महामंडल ने ईबस सेवा शुरु करने का मन बनाया है। इसके लिए 50 ईबस 250 किलोमीटर के दायरे में चलाई जानी है।

शिवाई नाम से दौडेंगी बसें

जोशी ने कहा कि नई ईबसों को शिवाई नाम देने का फैसला लिया गया है। जो पूरी तरह एसी होंगी। किराए में बढ़ोतरी के बगैर ही यात्रियों को सेवा का लाभ मिलेगा। जोशी ने बताया कि स्वारगेट आगार में ईबस के लिए चार्जिंग स्टेशन शुरू किया जाएगा। इसके अलावा सोलापुर, नाशिक, औरंगाबाद और कोल्हापुर में भी चार्जिंग स्टेशन होंगे। उसकी निविदा प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है। अगले तीन महिनों में प्रक्रिया पूरी होगी। 

 

Tags:    

Similar News