अलर्ट - तेज हवा के दौरान एनिमोमीटर बचाएगा ट्रेन दुर्घटनाएँ, पुल पर बाढ़ आते ही बजेगा खतरे का अलार्म

अलर्ट - तेज हवा के दौरान एनिमोमीटर बचाएगा ट्रेन दुर्घटनाएँ, पुल पर बाढ़ आते ही बजेगा खतरे का अलार्म

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-20 08:56 GMT
अलर्ट - तेज हवा के दौरान एनिमोमीटर बचाएगा ट्रेन दुर्घटनाएँ, पुल पर बाढ़ आते ही बजेगा खतरे का अलार्म

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल द्वारा मानसून के समय ट्रेनों का संचालन व्यवस्थित करने अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। खासकर रेल दुर्घटनाओं को रोकने विशेष तैयारी की जा रही है। इस तैयारी में रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन पर एक खास उपकरण एनिमोमीटर लगाया गया है, यह उपकरण तेज हवाएँ जब 72 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी तो समीप के स्टेशनों को अलर्ट मैसेज भेजेगा ताकि ट्रेनों की रफ्तार कम कर रेल दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसका परीक्षण भी कोरनी, नर्मदा, सतना और दासन नदियों के समीप स्थापित स्टेशनों पर किया जा चुका है। इनके अलावा बाढ़ के खतरों को मापने के लिए बाढ़ गेज यंत्र निगरानी प्रणाली को भी एक्टिवेट किया गया है, जिससे पुलों पर बाढ़ की खतरनाक स्थिति आने पर स्टेशनों पर अलर्ट अलार्म बजेगा, जिससे स्टेशन टीम के साथ ही इंजीनियरिंग विभाग भी अलर्ट हो सकेगा। 
इन कार्यों को दिया जा रहा अंजाम
*    जबलपुर मंडल के सभी 112 स्टेशनों पर पेड़ों की छटिंग कर वनस्पति को हटाया गया है। 
*    ट्रैक के किनारे की नालियों में जमी रेतों को हटाने के साथ-साथ नालियों के ड्रेनेज भी साफ किए गए। 
*    82 रेलवे स्टेशनों के समीप रेलवे टंकियों की सफाई सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के साथ की गई। 
*    रेलवे के सभी बड़े और छोटे 2805 पुलों का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार कराए गए। 
*    रेल यातायात में बाधक लगभग 1500 पेड़ों की छटिंग की गई।
 

Tags:    

Similar News