देशभर के RSS नेताओं पर हमले की आशंका को लेकर अलर्ट जारी, नागपुर पुलिस सतर्क

देशभर के RSS नेताओं पर हमले की आशंका को लेकर अलर्ट जारी, नागपुर पुलिस सतर्क

Tejinder Singh
Update: 2020-02-10 16:12 GMT
देशभर के RSS नेताओं पर हमले की आशंका को लेकर अलर्ट जारी, नागपुर पुलिस सतर्क

- आरएसएस कार्यालय परिसर की कडी निगरानी, बंदूकधारी सुरक्षा जवानों को अलर्ट रहने का आदेश
- खुफिया इनपुट, आतंकी पुलिस स्टेशनों पर भी हमले की योजना बना रहे हैं


डिजिटल डेस्क, नागपुर। देशभर के आरएसएस नेताओं पर बड़े हमलों का अंदेशा जताया गया है। जिसे लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है। आरएसएस मुख्यालय संतरानगरी में होने के कारण उपराजधानी से जुड़े सभी हाइवे पर भारी वाहनों की सघन जांच शुरु कर दी गई है। पुलिस किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती। आरएसएस के नेता और दफ्तर दुनिया के कई बड़े आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं। हमले के लिए आतंकवादी आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) या विस्फोटकों से लदी गाड़ी (वीआईईडी) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) दिल्ली के ताजा इनपुट के मुताबिक, महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान और पूर्वोत्तर के राज्यों में इस तरह के हमले का ज्यादा खतरा बताया जा रहा है। इस खबर के सामने आते ही पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गई। पुलिस विभाग के एक आला अफसर ने बताया कि संतरानगरी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। हाइवे से गुजरने वाले भारी वाहनों व ट्रकों की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News