माचागोरा बांध के सभी 8 गेट सात मीटर तक खोले, कन्हरगांव डेम समेत सभी छोटे डेम ओवरफ्लो

माचागोरा बांध के सभी 8 गेट सात मीटर तक खोले, कन्हरगांव डेम समेत सभी छोटे डेम ओवरफ्लो

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-29 12:49 GMT
माचागोरा बांध के सभी 8 गेट सात मीटर तक खोले, कन्हरगांव डेम समेत सभी छोटे डेम ओवरफ्लो

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में जारी जोरदार बारिश के दौर से पेंच नदी पर बाढ़ रौद्र रूप में दिखाई दी। छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर हाइवे पर सिंगोड़ी का नया पुल डूब गया। वहीं माचागोरा बांध के सुबह 4 तो दोपहर एक बजे सभी आठ गेट खोलने पड़े। दोपहर में आठ गेट साढ़े तीन मीटर तक खोलकर 3999 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा था। तेज बारिश का दौर जारी रहने से शाम करीब सात बजे आठों गेट को 6.3 मीटर तक बढ़ाकर 7 हजार क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड पानी छोड़ा गया। माचागोरा बांध के साथ ही जिले का एक मात्र मीडियम दर्जे का कन्हरगांव डेम समेत अन्य छोटे बांध छलक पड़े।
आठ गेट खोलने के बाद भी बढ़ता गया जलस्तर:
माचागोरा बांध के आठ गेट दिनभर खुले रहने के बावजूद डेम का जलस्तर लगातार बढ़ते रहा। शुक्रवार सुबह 8 बजे तक डेम का जलस्तर 624.65 मीटर था, जो गेट खुले रहने के बाद भी शाम तक 624.90 मीटर पर पहुंच गया। 8 गेटों से 7 हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा था। जबकि इतने ही पानी की आवक बनी हुई थी। कुल 441.2 एमसीएम लाइव स्टोरेज क्षमता वाले डेम में 367.10 एमसीएम जल भंडारण हो चुका है।
कन्हरगांव छलका, क्षमता से 10 सेमी ज्यादा पानी:
सिंचाई के अलावा छिंदवाड़ा शहर की जलापूर्ति करने वाला कन्हरगांव डेम क्षमता से 10 सेमी ज्यादा भर गया है। शुक्रवार को डेम ओवरफ्लो हो गया। डेम की कुल जलस्तर 713.80 है जबकि शुक्रवार को जलस्तर 713.90 मीटर तक पहुंच गया। स्टोरेज क्षमता 23.6 एमसीएम है, जबकि 23.63 एमसीएम पानी जमा हो गया है।
137 में से 68 डेम 100 फीसदी भरे:
जिले के कुल 137 मध्यम व छोटे जलाशयों में से 68 बांध अब तक 100 फीसदी भर चुके हैं। इसमें अमरवाड़ा, हर्रई, सौंसर और पांढुर्ना के वे जलाशय भी शामिल हैं जिनसे नगरीय क्षेत्र में जलापूर्ति होती है। सौ फीसदी तक भरे अधिकांश जलाशयों में ओवर फ्लो की स्थिति है। कन्हरगांव में तो बैक वाटर से खेत जलमग्न हो गए हैं।

Tags:    

Similar News