सभी अधिकारी-कर्मचारी तत्‍परतापूर्वक दायित्‍वों का निवर्हन करें-श्री राजे कलेक्‍टोरेट के अधिकारी-कर्मचारियों से रूबरू हुए कलेक्‍टर

सभी अधिकारी-कर्मचारी तत्‍परतापूर्वक दायित्‍वों का निवर्हन करें-श्री राजे कलेक्‍टोरेट के अधिकारी-कर्मचारियों से रूबरू हुए कलेक्‍टर

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-17 09:44 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नीमच। कलेक्‍टोरेट में अपनी समस्‍याओं के समाधान के लिए आने वाले सभी आवेदकों के साथ सभी अधिकारी-कर्मचारी अच्‍छा व्‍यवहार करें। उनकी समस्‍याओं के समाधान के लिए उनका सही मार्गदर्शन करें और प्राप्‍त आवेदनों का तत्‍परतापूर्वक निराकरण करवाये। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्र सिह राजे ने शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट के सभी अधिकारी कर्मचारियों की बैठक को सम्‍बोधित करते हुए दिए। बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री सुनील राज नायर , एसडीएम श्री एस.एल.शाक्‍य, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री पी.एल.देवडा सहित अन्‍य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर श्री राजे ने सभी कर्मचारियों को सख्‍त हिदायत दी कि वे समय पर कार्यालय मे उपस्थित हो, कार्यालयीन पूरे समय में अपने कक्ष, डेस्‍क पर उपस्थित रहकर कार्यालयीन कार्य संपादित करें।कार्यालयीन समय में अपनी सीट को नहीं छोडे ताकि बाहर से आने वाले आवेदको को कोई असुविधा ना हो। उन्‍होने कहा कि सभी डेस्‍क प्रभारी प्राप्‍त आवेदनों को तत्‍काल नस्‍ती पर लेकर तत्‍परतापूर्वक योग्‍य माध्‍यम से प्रस्‍तुत करें। उन्‍होने कहा कि यदि किसी आवेदक का कोई काम नियमानुसार नहीं हो सकता हो, तो उसे इस संबंध में अवगत करा दें। कलेक्‍टर श्री राजे ने कर्मचारियों से कहा कि उन्‍हें कोई भी व्‍यक्तिगत कोई परेशानी या समस्‍या हो तो वह प्रभारी अधिकारी, अपर कलेक्‍टर अथवा कलेक्‍टर को अवगत कराये उनकी समस्‍या का यथा सम्‍भव निराकरण किया जावेगा। कलेक्‍टर से कलेक्‍टोरेट के सभी कर्मचारियों से अपने दायित्‍वों का निवर्हन पूरी ईमानदारी के साथ तत्‍परतापूर्वक समय सीमा में निवर्हन करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्रसिह राजे ने निर्देश दिए कि अनुकम्‍पा नियुक्ति व पेंशन प्रकरणों का निराकरण सर्वोच प्राथमिकता से किया जाये। उन्‍होने कहा कि कर्मचारियों की मृत्‍यु के प्रकरणों में उनके आश्रितों को तत्‍काल लाभ दिलाया जाये। इस कार्य में कोताही बर्दाश्‍त नहीं की जावेगी।

Similar News