बीजेपी का आरोप - निजी काम के लिए सरकारी खर्च पर की विमान यात्रा कर रहे ऊर्जा मंत्री राऊत

बीजेपी का आरोप - निजी काम के लिए सरकारी खर्च पर की विमान यात्रा कर रहे ऊर्जा मंत्री राऊत

Tejinder Singh
Update: 2021-03-16 15:00 GMT
बीजेपी का आरोप - निजी काम के लिए सरकारी खर्च पर की विमान यात्रा कर रहे ऊर्जा मंत्री राऊत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। निजी काम के लिए सरकारी खर्च पर हवाई यात्रा करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत को मंत्रिपद से हटाने की मांग की है। प्रदेश भाजपा के मीडिया विभाग के प्रमुख विश्वास पाठक ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से राऊत को पद से हटाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने बांद्रा स्थित निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत करते हुए राऊत के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 409 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग भी की है। 

मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में पाठक ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राऊत ने 12 जून, 2 जुलाई, 6 जुलाई के दिन मुंबई से नागपुर की यात्राएं की। इसके अलावा 9 जुलाई को वे विमान से औरंगाबाद, मुंबई, नागपुर, दिल्ली गई। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत महाजेनको ने यह जानकारी दी है। पाठक ने कहा कि ऊर्जा विभाग की चार कंपनियों ने गैरकानूनी रूप से यह खर्च किया है। मुख्यमंत्री की इजाजत के बिना किसी को इस तरह निजी विमान से यात्रा की इजाजत नहीं है।

घाटे के नाम पर बिजली बिल वसूलने के लिए आम उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट रही महावितरण के पास अपने मंत्री के निजी कामों के लिए हवाई यात्रा का खर्च उठाने के पैसे हैं यह हैरानी की बात है। पाठक ने कहा कि राऊत ने सभी नियमों को ताक पर रखकर हवाई यात्राएं की हैं इसलिए उन्हें तुरंत मंत्रिमंडल से हटाया जाना चाहिए। 

 

Tags:    

Similar News