चंद्रपुर में मिशन शक्ति का उद्घाटन करेंगे आमिर खान 

चंद्रपुर में मिशन शक्ति का उद्घाटन करेंगे आमिर खान 

Tejinder Singh
Update: 2019-07-22 16:20 GMT
चंद्रपुर में मिशन शक्ति का उद्घाटन करेंगे आमिर खान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान का उद्धाटन आगामी 4 अगस्त को चंद्रपुर में अभिनेता आमिर खान की मौजूदगी में होगा। सोमवार को मंत्रालय में मिशन शक्ति को लेकर हुई बैठक में प्रदेश के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने यह जानकारी दी। मुनगंटीवार ने कहा कि साल 2024 के ओलंपिक में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों को अधिक से अधिक पदक मिल सके, इसकी तैयारी की दृष्टि से मिशन शक्ति शुरू किया जाएगा। इसके लिए खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय दर्जे की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 

मिशन शक्ति पर 300 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। इसमें से 150 करोड़ रुपए इस साल उपलब्ध कराया जाएगा। मिशन शक्ति में ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों के चयन और प्रशिक्षण के लिए रिलायंस के साथ सामंजस्य करार किया जा रहा है। कुछ खिलाड़ियों के प्रशिक्षण का खर्च रिलायंस वहन करेगा। मुनगंटीवार ने कहा कि आदिवासी और नक्सल प्रभावित चंद्रपुर और गडचिरोली जिले को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए मिशन शौर्य व मिशन शक्ति और मिशन सेवा उपक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान खेल मंत्री आशीष शेलार ने कहा कि मिशन शक्ति के लिए खेल विभाग पूरी तरह से मदद करेगा। शेलार ने चंद्रपुर और गडचिरोली में खेल विभाग के अंतर्गत रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। 


 

Tags:    

Similar News