अमरावती : कोरोना के पांच नए मामले, अब तक 84 में 56 हुए स्वस्थ, दो माह में देढ़ हजार बच्चों का जन्म- सभी कोरोना मुक्त

अमरावती : कोरोना के पांच नए मामले, अब तक 84 में 56 हुए स्वस्थ, दो माह में देढ़ हजार बच्चों का जन्म- सभी कोरोना मुक्त

Tejinder Singh
Update: 2020-05-13 14:45 GMT
अमरावती : कोरोना के पांच नए मामले, अब तक 84 में 56 हुए स्वस्थ, दो माह में देढ़ हजार बच्चों का जन्म- सभी कोरोना मुक्त

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जांच रिपोर्ट के मुताबिक शहर में संक्रमण के कुल चार मामले उजागर हुए हैं। इसके अलावा परतवाडा का रहनेवाले 49 वर्षीय व्यक्ति की जांच रिपोर्ट नागपुर लैब से प्राप्त हुई है। जो कोरोनाग्रस्त पाया गया है। इस तरह पांच नए मामलों की पुष्टि हुई। संक्रमित मरीजों की संख्या अब 89 हो चुकी है। 56 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इलाज करा रहे मरीजों की संख्या केवल 15 बची थी। जो बढ़कर 21 हो चुकी है। मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है। नए मामलों में लालखडी परिसर के रहनेवाले 65 वर्षीय पुरुष के साथ-साथ बेलपुरा रहिवासी 30 वर्षीय पुरुष, नांदगांवपेठ की रहनेवाली 60 वर्षीय महिला व अंबिका नगर परिसर के 43 वर्षीय पुरुष के साथ ही नागपुर लैब से भी एक व्यक्ति के थ्रोट स्वैब नमुनों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिसकी उम्र 49 वर्ष बताई गई है।

Tags:    

Similar News