राफेल पर पवार के बयान से नाराज पर्रिकर के बेटे ने लिखा पत्र 

राफेल पर पवार के बयान से नाराज पर्रिकर के बेटे ने लिखा पत्र 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-15 18:15 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व रक्षा मंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार को राफेल डील को लेकर दिए गए बयान नाराजगी जताते हुए पत्र लिखा है। सोमवार को लिखे पत्र में उत्पल ने पवार से कहा कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए मेरे पिता का नाम लेकर झूठ मत बोलिए। बीते दिनों कोल्हापुर में पवार ने कहा था कि पर्रिकर को राफेल सौदा स्वीकार नहीं था। इसलिए उन्होंने रक्षा मंत्री का पद छोड़ दिया और गोवा लौट गए।

पवार के इस बयान को लेकर उत्पल आहत हैं। उन्होंने कहा कि इस बयान से मुझे और मेरे परिवार को काफी दुख हुआ है। उत्पल ने कहा कि मेरे पिता के नाम का इस्तेमाल करके झूठ फैलाकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की जा रही है। जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। हम निवेदन करते हैं कि आप ऐसा आचरण बंद करें।

Tags:    

Similar News