यूनिवर्सिटी हॉस्टल में लगे ताले, विरोध में छात्रों ने कैंपस का गेट किया बंद

यूनिवर्सिटी हॉस्टल में लगे ताले, विरोध में छात्रों ने कैंपस का गेट किया बंद

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-24 12:04 GMT
यूनिवर्सिटी हॉस्टल में लगे ताले, विरोध में छात्रों ने कैंपस का गेट किया बंद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने लॉ कॉलेज चौक स्थित लोअर हॉस्टल के कुछ कमरों पर ताले जड़ दिए। जिन विद्यार्थियों का शैक्षणिक सत्र अप्रैल 2018 में पूर्ण हो गया था, यूनिवर्सिटी ने उन्हें कई बार अतिरिक्त समय देने के बाद 23 अगस्त तक कमरें खाली करने के निर्देश दिए थे। इसके मुताबिक गुरुवार को हॉस्टल के कमरों पर ताले जड़ दिए गए। नाराज विद्यार्थियों ने विवि के अमरावती रोड स्थित कैंपस का मुख्य द्वार बंद करके विरोध प्रदर्शन किया। 

जानकारी के अनुसार विवि ने करीब 119 विद्यार्थियों को कमरा खाली करने को कहा था, ताकि नए सत्र के विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल उपलब्ध कराया जा सके। विरोध कर रहे विद्यार्थियों ने उन्हें कुछ दिन और हॉस्टल में रहने देने की मांग उठाई थी। साथ ही अमरावती रोड स्थित अपर हॉस्टल और लॉ कॉलेज चौक स्थित लोअर हॉस्टल की प्रवेश प्रक्रिया में तालमेल बैठाकर प्रवेश देने की मांग की थी। विद्यार्थियों का विरोध बढ़ता देख विवि प्र-कुलगुरु डॉ.प्रमोद येवले और कुलसचिव डॉ.नीरज खटी ने विद्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। अंत: विद्यार्थियों को कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया गया। उन्हें कमरे खाली करने के निर्देश दिए गए।

Similar News